26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूमों को डराती हैं स्कूल की ये जर्जर दीवारें, खुला कुआं भी बना है हादसे का सबब

देवीखेड़ा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव में शिक्षा विभाग व प्रशासन की अनदेखी के कारण अध्यापकों को क्षतिग्रस्त भवन में अध्ययन कार्य करवाना पड़ रहा है।  

2 min read
Google source verification
मासूमों को डराती हैं स्कूल की ये जर्जर दीवारें, खुला कुआं भी बना है हादसे का सबब

मासूमों को डराती हैं स्कूल की ये जर्जर दीवारें, खुला कुआं भी बना है हादसे का सबब

राजमहल. देवीखेड़ा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव में शिक्षा विभाग व प्रशासन की अनदेखी के कारण अध्यापकों को क्षतिग्रस्त भवन में अध्ययन कार्य करवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में तीन कमरे बने हुए हैं। जिसमें जगह-जगह दरारे आ चुकी हैं, जो कभी भी धराशायी होकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।

इसके बारे में ग्रामीणों की ओर से कई मर्तबा शिक्षा विभाग के साथ उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अध्यापकों को दहशत के बीच अध्ययन कार्य करवाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में तीन कक्ष बने हुए हैं। जिसमें एक कक्ष विद्यालय का कार्यालय भवन है। दूसरे कक्ष में पोषाहार की सूखी सामग्री रखते हैं। साथ ही पोषाहार बनाने का कार्य होता है।

शेष तीसरे कक्ष में एक से पांच तक के विद्यार्थियों को अध्ययन करवाया जाता है। वही बारिश के दौरान टपकती छत के नीचे पढ़ाना पड़ता है।या फिर समय से पूर्व छुट्टी करनी पड़ती है। क्षतिग्रस्त भवन के बारे में अध्यापकों ने भी कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।

हादसे का सबब बना कुआं- विद्यालय परिसर के बीच बना वर्षों पुराना जर्जर कुआं है। जो बिना मुंडेर का होने से हादसे का सबब बना हुआ है। परिसर के बीच में होने के कारण कभी भी छात्र- छात्राएं कुएं में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने कुएं की मरम्मत के साथ मुंडेर बनाने की मांग की है।

विभाग में बजट आते ही नयागांव प्राथमिक विद्यालय में मरम्मत का कार्य करवाएंगे वही खुले पड़े कुएं पर जल्द ही जाली लगाकर बंद करवा दिया जाएगा।
मोतीलाल ठागरिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, देवली।


चोरी की वारदातें बढ़ी

टोंक. सुरक्षा गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरों की कमी से इन दिनों टोंक का मातृ एंव शिशु कल्याण केन्द्र (जनाना अस्पताल) में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। पिछले दो दिनों में रात को चोर कीमती सामान सहित सरकारी रिकॉर्ड पार कर ले गए। जानकारी के अनुसार जनाना अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने नवनिर्मित वार्ड में से अज्ञात चोर ऑक्सीजन की कापर लाईन, पाईन्टस, नल की टोटियां ले गए।

इसके अलावा गहन शिशु चिकित्सा ईकाई के पीछे से डङ्क्षक्टग के पार्टस आदि चुराए। इसी प्रकार स्टोर में से जननी सुरक्षा योजना के सैकडों फार्म चुरा लिए। अस्पताल के केयर टेकर, जेएसवाई स्टोर प्रभारी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है।


इनका कहना है...
चोरी की वारदातों पर अंकुश के लिए सआदत अस्पताल सहित जनाना अस्पताल में सुरक्षा गार्ड एवं कैमरे की जरुरत है, जिला कलक्टर की ओर से स्वीकृति मिलते ही इसकी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ बीएल मीना, पीएमओ टोंक।