
विद्यालय में चोरी का प्रयास, जाग होने पर भागे चोर
शहीद मिश्री लाल मीणा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार सुबह चोरी का प्रयास किया। मगर जाग हो जाने के चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य पप्पू लाल वर्मा ने बताया कि विद्यालय में यह पांचवीं बार चोरी की वारदात हो चुकी है। इसमें चार बार पूर्व में चोरों ने रसोई घर के ताले तोडकऱ पौषाहार का सामान सहित गैस सिलेंडर आदि चुराकर ले जा चुके हैं।
रविवार सुबह भी चोरों ने विद्यालय के दो कमरों के ताले तोड़ दिए, मगर पड़ोस में जाग हो जाने के कारण चोर चोरी की घटना को नहीं देकर भागने में कामयाब हो गए। इधर चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची दूनी थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। निकटवर्ती मकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है।
खनन और परिवहन रोकथाम के लिए गश्त
पुलिस थाना देवली एवं नासिरदा ने रविवार को बजरी के अवैध खनन और परिवहन रोकथाम पर क्षेत्र में गश्त की। देवली थानाधिकारी भंवर लाल एवं नासिरदा थाना प्रभारी हरिमन ने बताया कि हाडा रानी बटालियन के साथ गश्त की। टीम ने रामथला ग्राम और खारी व बनास नदी के किनारों पर संभावित स्थानों पर गश्त की है। ताकि बजरी का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो।
तेज आवाज में वाहन चलाने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने तेज आवाज में वाहन में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि देवली गांव अस्पताल के समीप तेज आवाज में ट्रैक्टर में टेप बजाते मनीष पुत्र हरलाल मीणा निवासी कीरों की ढाणी देवपुरा को पकड़ा है। इसी तरह हैड कांस्टेबल रामेश्वर जाट ने जयपुर चुंगी नाका पर पिकअप में लगे टैप स्पीकर मशीन को तेज व कर्कश आवाज में बजाता हुआ नजर आया। जिस पर पिकअप चालक जयराम पुत्र हेमराज कीर निवासी देवली गांव की टैप मशीन जब्त की है।
Published on:
11 Dec 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
