
मालपुरा में चोरी के बाद जांच करते पुलिसकर्मी।
अलीगढ़ . उपतहसील मुख्यालय सोप के मुख्य बाजार व बस स्टैण्ड स्थित आधा दर्जन दुकानों के ताले शुक्रवार रात चोरों ने तोड़ दिए। दो दुकानों व एक कैबिन के ताले तोडकऱ नकदी सहित अन्य सामान ले गए। तीन अन्य दुकानों के ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे नाकामयाब रहे।
पुलिस के अनुसार सोप निवासी सलीम तेली की चप्पल-जूते की दुकान के पीछे गोदाम के पास बनी छत से चोरों ने प्रवेश कर गोदाम के गेट का ताला तोड़ दिया। यहां से करीब 45 हजार रुपए के जूते, चप्पल, बनियान आदि ले गए।
इसी प्रकार रामप्रसाद की दुकान के पीछे बनी छत से प्रवेश कर मुख्य द्वार का ताला तोडकऱ दुकान से 27 हजार रुपए चुराए। एक कैबिन का ताला तोड़ जूते ठीक करने के औजार भी ले गए। रामबिलास धाकड़, मुकेश सैनी तथा ललित जैन की दुकानों के भी ताले तोड़े गए, लेकिन चोर नाकामयाब रहे।
दुकान मालिक सलीम व रामप्रसाद की ओर सोप थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया। एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों के ताला तोडऩे की वारदातों से लोगों में नाराजगी है। सूचना पर सोप थाना प्रभारी शिवराज चौधरी ने मौका मुआयना कर वारदात की जानकारी ली।
मालपुरा के मिस्त्री मार्केट से पाट्र्स ले गए
मालपुरा. अजमेर मार्ग स्थित मिस्त्री मार्केट में लगी कैबिनों के चोरों ने शुक्रवार रात ताले तोडकऱ पाट्र्स चुरा लिए। एक दुकान के बाहर रखे जनरेटर का अल्टीनेटर खोलकर ले गए।
वारदात यूनुस अली, इमरान, अब्दुल रऊफ की कैबिनों में हुई। वे पाट्र्स, औजार सहित अन्य सामान ले गए। चोरों ने माणकनाथ की दुकान के बाहर मरम्मत के लिए आए जनरेटर के अल्टीनेटर को भी चुरा लिया। वारदात का पता शनिवार सुबह मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया है।
जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा ले गए
निवाई. जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराकर ले जाने का मामला वन प्रसार अधिकारी सीताराम शर्मा ने थाने में दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि झिलाय रोड स्थित कैरोद मोड़ के समीप चेजा पत्थर भरकर आ रहे ट्रैक्टर को वनकर्मियों ने रुकवाया।
चालक ने ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वनकर्मियों ने उसे घेर लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर संजय वन के लिए रवाना किया। रास्ते में रणजीत मीणा निवासी कांटोली एवं अन्य साथी पत्थर खाली कर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गए।
Published on:
24 Dec 2017 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
