26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजरे के कट्टे लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेलर की नम्बर प्लेट भी निकली फर्जी

Tonk crime news: कृषि मंडी से ट्रेलर में बाजरे के 68 0 कट्टे लेकर फ रार होने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन जनों गिरफ्तार किया गया हैं।

2 min read
Google source verification
बाजरे के कट्टे लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेलर की नम्बर प्लेट भी निकली फर्जी

बाजरे के कट्टे लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेलर की नम्बर प्लेट भी निकली फर्जी

निवाई. कृषि मंडी से ट्रेलर में बाजरे के 6 8 0 कट्टे लेकर फ रार होने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन जनों गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल ने बताया कि 16 अक्टूबर को विजय रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट कंपनी निवाई के प्रोपराइटर राजकुमार पुत्र पदमचंद जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने 11अक्टूबर को ट्रेलर एक में कृषि मंडी निवाई की हनुमान ट्रेनिंग कंपनी से 6 8 0 बाजरे के पचास-पचास किलो के कट्टे भरकर दुर्गा पेट फ्लाक्स पंचकुला होशियारपुर जांलधर के रवाना किया था।

read more: ये कैसा विरोध ! शिक्षा का मंदिर बना छात्रों की दहशतगर्दी का अखाडा, पुलिस मौजूदगी में मचाया उत्पाद, तार तार की मर्यादा

उक्त माल 13 अक्टूबर को पहुंचना था, लेकिन माल नहीं पहुंचने पर हनुमान टेडिंग कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टर को फ ोन कर बताया कि अभी उक्त फ र्म पर माल नहीं पहुंचा हैं। इस पर ट्रांसपोर्टर ने ट्रेलर चालक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फ ोन किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद तुरंत ट्रांसपोर्टर ने ट्रेलर मालिक को मोबाइल पर जानकारी दी। इस पर ट्रेलर मालिक ने बताया कि उसका ट्रेलर निवाई नहीं गया और नाही उसमें माल भरा गया है।

read morwe: कमजोरी की दवाइयों के चक्कर में बुरा फंसा 60 वर्षीय बुजुर्ग, अब हो रहा पछतावा


फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी
पुलिस उपाधीक्षक कायल ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद गठित टीम ने अनुसंधान अधिकारी प्रक्रिता चौधरी के साथ मिलकर ट्रेलर की तलाश में कर चालक सहित तीनों आरोपियों को भिनाय चौराहा केकड़ी से गिरफ्तार किया। अंजुम कायल ने बताया कि बाजरे के कट्टों को खुर्द-बुर्द की नीयत से आरोपियों ने ट्रेलर पर फ र्जी नम्बर प्लेट लगाकर 6 8 0 कट्टे भरे थे।

read more: मोदी सरकार के खिलाफ 'हल्लाबोल', गहलोत-पायलट ने साथ मिलकर दिखाया 'दम'

अनुसंधान अधिकारी प्रक्रिता चौधरी ने बताया कि बाजारे के कट्टों को ट्रेलर में भरकर बेचने की नीयत से लेकर फ रार होने के मामले में आरोपी सुमेरसिंह पुत्र जवानसिंह निवासी धुवांलिया फ ागी जयपुर हाल निवासी बीएसएनएल ऑफि स के पीछे वीकेआई रोड नंबर 17 विश्वकर्मा जयपुर, पोखरलाल गुर्जर पुत्र बद्रीलाल गुर्जर निवासी नया टीला पीपलू टोंक और विक्रमसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी काचरिया, भिनाय अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी सुमेरसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया तथा आरोपी पोखरलाल गुर्जर और विक्रमसिंह को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।