
तीन बूथ लेवल अधिकारी किए निलम्बित, दो मिले अनुस्थित, एक की कार्य प्रगति पाई असंतोषजनक
टोंक. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर पात्र एवं वङ्क्षचत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए विधानसभा क्षेत्र टोंक के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए। विशेष शिविर के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) टोंक कपिल शर्मा एवं नियुक्त अन्य नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र संख्या 96, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक में नियुक्त केदार गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक टोंक-2 कार्यालय कृषि विस्तार टोंक एवं मतदान केन्द्र संख्या 142 कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग का उत्तरी भाग टोंक में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी रवि राजवंशी, छात्रावास अधीक्षक राजकीय भीमराव अम्बेडकर छात्रावास को निलम्बित किया।
मतदान केन्द्र संख्या 99 अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग में नियुक्त उमेश महावर कृषि पर्यवेक्षक टोंक की प्रगति असन्तोषजनक होने के कारण निलम्बित किया गया। इसी तरह 10 सितम्बर को भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिले के शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार को पुनरीक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने जायजा लिया।
उन्होंने टोंक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) को निर्देश दिए कि पहली बार बीएलओ का कार्य कर रहे कार्मिक को घर-घर सर्वेक्षण की जानकारी दी जाए। जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।
Published on:
28 Aug 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
