17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईसरदा काॅफर बांध के तीन चैनल गेट खोले, पानी की निकासी जारी

बनास नदी में हुई पानी की आवक

less than 1 minute read
Google source verification
ईसरदा काॅफर बांध के तीन चैनल गेट खोले, पानी की निकासी जारी

ईसरदा काॅफर बांध के तीन चैनल गेट खोले, पानी की निकासी जारी

ईसरदा बांध निर्माण कार्य बंद होने के कगार परबनेठा. उप तहसील मुख्यालय के समीप बनास नदी पर दौसा व सवाईमाधोपुर को पेयजल सुलभ कराने के लिए बनाए जा रहे ईसरदा बांध निर्माण क्षेत्र में जलभराव होने से प्रभावित हो रहा है। बनास नदी से काॅफर डेम में कुल भराव क्षमता 49आरएल मीटर के विपरीत48.900आरएल मीटर पानी की आवक होने पर पानी निकासी के लिए कॉफर डेम के मंगलवार को तीनों गेट आठ इंच तक खोले गए हैं।गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।ताकि कुछ दिन काम और चल सके।पानी की आवक बढ़ने एवं बारिश होने पर एक-दो दिन में ईसरदा बांध निर्माण कार्य बंद होने के कगार पर आ जाएगा। चैनल गेट खोले जाने के समय विभागीय अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार जैन, सहायक अभियंता नीरज गुप्ता, कम्पनी मुख्य प्रबंधक ईसरदा डेम अशोक कुमार उपाध्याय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। ईसरदा बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि मंगलवार को बजे काॅफर डेम से पानी की निकासी के लिए चैनल गेट खोल दिए गए हैं। तब तक संभव होगा, तब तक निर्माण कार्य जारी रखा जाएगा। इसी प्रकार बांध निर्माण परियोजना के संवेदक के परियोजना प्रबंधक अशोक उपाध्याय ने बताया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।