21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: दूध का टैंकर पलटने से चालक व दो महिलाओं समेत तीन की दबने से मौत

पुराने देवली केकड़ी मार्ग पर मालेडा गांव के समीप दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंकर चालक समेत उसमें बैठी दो महिलाएं भी दब गई। जिनको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।  

Google source verification

देवली . नासिरदा थाना अंतर्गत पुराने देवली केकड़ी मार्ग पर मालेडा गांव के समीप दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंकर चालक समेत उसमें बैठी दो महिलाएं भी दब गई। जिनको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि सरस दूध डेयरी का टैंकर सप्लाई लेकर देवली की तरफ आ रहा था।

इस दौरान देवली आने के लिए रामथला में वाहन के इंतजार में बैठी दो महिलाएं भी उसमें सवार हो गई। मालेडा के समीप दूध टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे नदी के पानी के समीप गिर गया। इससे टैंकर चालक व दोनों महिलाएं दब गई। थानाधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से तीनों को टैंकर केबिन से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसमें चालक रामप्रताप पुत्र हीरालाल गुर्जर निवासी किशनपुरा रोड माटुंदा बूंदी, रामथला निवासी गजानंद की दो पुत्रियां अन्नू पत्नी परिक्षित धोबी निवासी उमर थाना ङ्क्षहडोली जिला बूंदी एवं मधु उर्फ राजू पत्नी नंदकिशोर निवासी दूनी है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दी है।

परिवार में शोक के बाद लौट रही थी ससुराल:
मृतक अन्नू देवी के पुत्र बाबू उर्फ कालू पुत्र परीक्षित धोबी ने बताया कि दोनों बहने अपने पीहर रामथला परिवार में बड़े पिताजी की मौत के कार्यक्रम से आई थी। रविवार को दोनों अपने-अपने ससुराल जाने के लिए रामथला चौराहे पर साधन के इंतजार में बैठी थी। उसने बताया कि उसकी मां एवं मौसी ने उसे भी साथ चलने के लिए कहा था। लेकिन उसने जाने से इनकार करने से दोनों बहने केकड़ी की तरफ से देवली आ रहे टैंकर में जल्दी पहुंचने के चलते बैठ गई। कुछ दूरी पार करते ही अनियंत्रित टैंकर पलटने से दोनों बहनों की मौत हो गई।


अन्नू थी विधवा, बेटा रहता है नानी के पास:
मृतका अन्नू देवी विधवा थी। उसके दो पुत्री एवं एक पुत्र है। वह ससुराल उमर में दो बेटियों के साथ रहती थी। बेटा अपने ननिहाल नानी के पास रहता है। जिसको भी गांव ले जाना चाहती थी। लेकिन उसका मन नहीं मानने से टैंकर में नहीं बैठ कर वापस नानी के घर लौट गया। इससे वह बच गया और मां और उसकी मौसी की अकाल मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है और पोस्टमार्टम भी सोमवार सुबह होगा। इसके बाद शव परिजनों को देंगे।