scriptThree including child died due to storm in Niwai | निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर | Patrika News

निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर

locationटोंकPublished: May 27, 2023 11:51:06 am

Submitted by:

pawan sharma

उपखंड क्षेत्र में आए तूफान में दो वृद्धों एवं एक बच्चे की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत बैरवा ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लेने के कहा।

 

निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर
निवाई में तूफान से बच्चे सहित तीन की मौत, 12 जने घायल, पशु-पक्षियों पर भी बरपा कहर
निवाई. उपखंड क्षेत्र में आए तूफान में दो वृद्धों एवं एक बच्चे की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत बैरवा ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लेने के कहा। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि कमाल की ढाणी ललवाड़ी में सरफुद्दीन पुत्र कमाल खान बंजारा के मकान पर लगे टीनशेड उड़ जाने से कमरे की दीवार ढह गई। इससे कमरे में सो रहे मोहिद पुत्र वहीद उम्र 14 साल की मृत्यु हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.