
देवली. अजमेर-कोटा बायपास स्थित मुंशीपुरा के पास शनिवार देर रात कार व ट्रक में भिडन्त में हो गई।
देवली. अजमेर-कोटा बायपास स्थित मुंशीपुरा के पास शनिवार देर रात कार व ट्रक में भिडन्त में हो गई। हादसे में कार सवार तीन जनों की मौत हो गई। हनुमाननगर पुलिस ने बताया कि ट्रक कोटा ? की ओर से आ रहा था। जबकि कार अजमेर की ओर से आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को कोटा रैफर किया गया है। इनमें भी एक ने दम तोड़ दिया।
कार ने मारी बाइक के टक्कर
मालपुरा. मालपुरा से केकड़ी जाने वाले मार्ग पर सवारिया-उनियारा गांव के बीच कार ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मालपुरा के चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि सवारिया निवासी गणेश पुत्र श्योजी, फूला देवी पत्नी बाबूलाल व बरजी पत्नी श्योजी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। सवारिया व उनियारा गांव के बीच सामने से आ रही कार ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे वे घायल हो गए। इनमें से फूला को जयपुर रैफर कर दिया।
हमले में एक जना घायल
टोंक. कोतवाली थाना क्षेत्र की बर्फवाली गली में दो जनों ने एक जने पर सरियों से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके चलते अस्पताल में जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल मेहंदीबाग निवासी अरबाज पुत्र शरीफ है। वह सुबह जिम जा रहा था। इस दौरान बर्फवाली गली में दो जनों ने उस पर सरियों से हमला कर दिया। इससे वह घायल होने के बाद बेहोश होकर सडक़ पर गिर गया। पुलिस ने घायल की ओर से मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा हो गए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हमला करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।
टक्कर से दो घायल
निवाई. राजमार्ग पर स्थित बरथल तिराहे पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मोनू पुत्र नवरत्न विजय एवं दीपेन्द्र पुत्र गौरीशंकर विजय निवासी मेहन्दवास बाइक पर सवार होकर जयपुर से अपने गांव मेहन्दवास जा रहे थे। बरथल तिराहे के समीप पीछे से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी।
Published on:
11 Feb 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
