
जयपुर-कोटा मार्ग पर तीन वाहन भिड़े, दो की मौत, पुलिसकर्मी सहित तीन घायल
निवाई. राष्ट्रीय-राजमार्ग स्थित गुंसी पुलिस चौकी के सामने की गई नाकाबंदी पर एक ट्रेलर तेज गति में तीन वाहनों के टक्कर मार दी, जिससे दो वाहनों के चालकों की मौत हो गई एवं एक पुलिसकर्मी सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर करीब एक घंटे यातायात प्रभावित रहा।
सदर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि गुरुवार देर रात गुंसी चौकी के सामने नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों ने लोहे के बैरिकेड्स लगा रखे थे। इस दौरान टोंक की ओर से लोहे की गर्डर भरे तेज गति में आए ट्रेलर ने उसके आगे खड़ी पिकअप के टक्कर मार दी। इससे पिकअप आगे खड़े ट्रक में जा घुसी और वह वापस टोंक की ओर घूम गई।
ट्रेलर में भरी गर्डरों से उसकी केबिन कट कर अलग हो। इस दौरान पिकअप एवं एक साइड में खड़ी कार करके भी टक्कर लगी। उन्होंने बताया कि मौके पर ही पिकअप चालक ओम प्रकाश (28 ) पुत्र कानाराम काछी निवासी पाउंडेरा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर एवं ट्रेलर चालक शिवराज गुर्जर (33) निवासी नागेलाव जिला अजमेर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान पिकअप के चालक ओमप्रकाश का शव पिकअप की केबिन में फंस जाने पर पुलिस ने लोगों के सहयोग एवं वेल्डिंग मशीन से केबिन को कटवा कर शव को बाहर निकला गया। घटना के दौरान नाकाबंदी के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी धर्मवीर के भी टक्कर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल पुलिसकर्मी को स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि पिकअप में चौथ का बरवाड़ा से प्याज व हरीमिर्च भरकर जयपुर जा रही थी। जिसमें सवार सब्जी मालिक खुशीराम (22) पुत्र बद्री माली एवं रामजीलाल (35) पुत्र देवकरण माली दोनों निवासी चेनपुरा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को एंबुलेंस से चाकसू सीएचसी में भर्ती कराया, जिनकी चिंताजनक स्थिति होने पर उनको महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पिकअप चालक ओम प्रकाश एवं ट्रेलर चालक शिवराज गुर्जर के परिजन पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Published on:
30 Nov 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
