
ऑनलाइन बैंक खाता खोलने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश
ऑनलाइन बैंक खाता खोलने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश
साईबर ठगी करने के आरोप तीन आरोपी गिरफ्तार
देवली. थाना पुलिस ने ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर ठगी करने वाली मेवात गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फौजी बनकर सीआईएसएफ आरटीसी जवान से मोटरसाइकिल बेचने के नाम से 66 हजार 700 रुपए फर्जी खाते में स्थानांतरित करवाकर ठगी की थी।
चुंगल में लेने के लिए आरोपियों ने एक दर्जन मोबाइल सिम उपयोग में ली। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि ठगी मामले में सीआईएसएफ के जवान सुदिल कुमार पुत्र सुग्रीव ने रिपोर्ट दी थी।
गठित टीम ऐसे पहुंची आरोपियों तक
विशेष गठित टीम द्वारा अनुसंधान दौरान पीडि़त सुदिल कुमार पुत्र सुग्रीव हाल कांस्टेबल सीआईएसएफ देवली के बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की गई। साथ ही राशि स्थानान्तरित खाता शाखा चौमूं जयपुर शहर के बैंक धारक की खाता विवरण प्राप्त किया। खाता खोलने के आधार पर थाना देवली की गठित टीम द्वारा पैसा स्थानान्तरित खाता धारक पावनी जैसवाल से सम्पर्क कर पूछताछ की तो बताया कि मैंने कोई बैंक में खाता नहीं खुलवाया है।
बताया कि एक दिन मेरे पास एक्सिस बैंक में जॉब देने के नाम पर किसी ने फोन किया और मेरे दस्तावेज ले लिए। मुझसे ओटीपी पूछा मैंने नौकरी के लालच में उसको ओटीपी बता दिया।
टीम अनुसंधान के लिए एचडीएफसी बैंक चौमू पहुंची एवं गहनता से अनुसंधान किया तो पता चला कि एचडीएफसी बैंक के एक सैल्स कर्मी जिसका नाम तोसिफ मंसूरी पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सराना रोड मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर हाल सैल्स ऑफिस एचडीएफसी बैंक ने नीम्स यूनिवर्सिटी जयपुर में पढऩे वाले छात्रों से मिलकर चार फर्जी खाते खोल दिए थे तथा कीट (एटीएम व चैक बुक) अपने ठगी प्रकरण साथी अंसार को दे दिए थे। इन्होंने जवान से ठगी में एक दर्जन मोबाइल सिम उपयोग में ली।
ऐसे करते हैं वारदात
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सर्वप्रथम किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी से मोबाइल सिम प्राप्त करते हैं। फिर किसी बैंक कर्मी से मिलकर किसी को जॉब दिलाने के नाम पर झांसा देकर ऑनलाइन केवाईसी करके बैंक में खाता खोल देते है और जो फर्जी सीम है उसको उस खाते से जोड़ देते है।
एटीएम, पास बुक, बैंक कर्मी से मिलकर प्राप्त कर लेते है। फिर कॉङ्क्षलग कर लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन समान बेचने व घरेलू समान बेचने के नाम पर ठगी करते थे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में तीन आरोपी वाजिद पुत्र अय्युब मेव (22) निवासी चोहा थाना फिरोजपुर झीरका जिला नूह, हरियाणा, तोसिफ मोहम्मद मंसूरी पुत्र ताज मोहम्मद (24) निवासी सरना रोड गांधीनगर थाना मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर तथा अंसार पुत्र हारूण मेव मुसलमान (22) निवासी घोलेट थाना पहाड़ी जिला भरतपुर है।
भारतीय थल सेना का जवान बताकर की ऑनलाइन ठगी
थाने में दी रिपोर्ट में पीडि़त सीआईएसएफ जवान सुदिल कुमार को ऑनलाइन मोटरसाइकिल व घरेलू सामान बेचने के लिए आरोपियों ने स्वयं को भारतीय थल सेना का जवान बताकर ऑनलाइन ठगी कर कुल 66700 रुपए हड़प लिए थे।
Published on:
10 Oct 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
