
समय पर उपलब्ध होगा बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को उपचार, मिली सुविधायुक्त गो-हाईटेक हाइड्रोलिक एबुलेंस
दूनी. गांधीग्राम मार्ग स्थित गोशाला में गो-सेवा के लिए राजस्थान की पहली सुविधायुक्त गो-हाईटेक हाइड्रोलिक एबुलेंस आ गई। अब क्षेत्र की निराश्रित बीमार एवं दुर्घटना में घायल गोवंश का समय पर उपचार हो सकेगा। गोशाला में आई एबुलेंस पथमेड़ा गोधाम राष्ट्रीय संयोजक संत गोपालानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन से उपलब्ध हुई है।
ग्वाल शक्तिसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा ने बताया की हाइटेक हाइड्रोलिक एबुलेंस संत गोपालानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन से ग्वाल शक्तिसेना राष्ट्रीय सदस्य सीकर निवासी भामाशाह गोपाल सैनी ने पुरानी एबुलेंस को लाखों की लागत से मॉडिफाई करा गोशाला में भेट की है। उन्होंने बताया कि दूनी गोशाला में उपलब्ध करवाई गई हाइटेक हाइड्रोलिक एबुलेंस राजस्थान की पहली एबुलेंस है।
समय पर होगा गोवंश का उपचार
ग्वाल शक्तिसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरा ने बताया की पहले साधारण एबुलेंस से बीमार एवं दुर्घटना में घायल गोवंश को गोशाला तक लाने में कई लोगों की जरूरत पड़ती थी। वही सुविधा नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता था। मगर उपलब्ध कराई हाइटेक हाइड्रोलिक एबुलेंस में रिमोट से संचालित हाइड्रोलिक लिफ्ट के माध्यम से बीमार एवं दुर्घटना में घायल गोवंश को रख लाने में आसानी होगी। साथ ही हाइड्रोलिक एबुलेंस मेें गोवंश के पीने के लिए पानी सहित गर्मी से बचाव को लेकर पंखा भी लगाया है, इससे गोवंश को राहत मिलेगी।
Published on:
11 Sept 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
