22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, 37 है मैदान में, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू होगी। इसकी अंतिम तैयारियों का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा तथा पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने जायजा लिया। दोनों ने सुरक्षा और मतगणना को लेकर निर्देश भी दिए।

3 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 02, 2023

आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, 37 है मैदान में, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, 37 है मैदान में, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, 37 है मैदान में, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू होगी। इसकी अंतिम तैयारियों का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा तथा पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने जायजा लिया। दोनों ने सुरक्षा और मतगणना को लेकर निर्देश भी दिए।

टोंक जिले की चारों विधानसभा सीट पर विधायक बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा रविवार को खुलेगा। जिले में कुल 37 प्रत्याशी है। इसमें टोंक में 8, मालपुरा में 5, देवली-उनियारा में 14 तथा निवाई में 10 प्रत्याशी है। मतगणना के लिए 324 कर्मचारी लगाए गए हैं।

राजकीय महाविद्यालय में मतगणना अलग-अलग राउंड में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि टोंक में 20, देवली-उनियारा में 24 तथा मालपुरा-निवाई में 22-22 राउंड में मतगणना होगी। इसमें 324 कर्मचारियों को लगाया है। चारों विधानसभा क्षेत्र में 64 टेबिलों पर मतगणना होगा।


किया मतगणना स्थल का निरीक्षण


चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने मतगणना स्थल पर स्थापित सीसीटीवी, आईटी कक्ष, विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने मतगणना कक्षों में काउंटिंग टेबल व्यवस्था, काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री व्यवस्था, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, परामर्श व सुविधा केंद्र, लाइट, पेयजल, माइक, संचार, चिकित्सा, विधानसभावार कंप्यूटराइजेशन के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था तथा मीडिया कक्ष संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेगा। केवल अधिकृत कार्ड धारक को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना परिसर में किसी भी मतगणना एजेंट, मतगणना कार्मिक एवं मतगणना व्यवस्था में लगे व्यक्तियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि रविवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।


मतगणना स्थल पर केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के सशस्त्र जवानों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर 3 एडिशनल एसपी सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे। मतगणना स्थल पर काउंटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।


इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक प्रेमकिशन महावर सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न


मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार को कृषि ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक गुर्राला श्रीनिवासलु, मतगणना पर्यवेक्षक अनिठा सी एवं भगवान शरण भी मौजूद रहे। चुनाव पर्यवेक्षक गुर्राला श्रीनिवासलु ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया धैर्यपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपका कार्य निष्पक्ष एवं व्यवहार शालीन रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक सजगता के साथ प्रशिक्षण करें तथा मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि कृषि ऑडिटोरियम में मतगणना दलों मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण में मतगणना दलों को एसएलएमटी विमल कुमार जैन व कृष्ण गोपाल शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया, मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद मतगणना दलों के कार्मिकों को हैंड्स ऑन करवाकर मतगणना के संबंध में सभी शंकाओं का निवारण कर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


73.01 प्रतिशत हुआ था जिले में मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव -2023 में गत 25 नवम्बर को जिले में 73.01 फीसदी मतदान हुआ था। जिले में कुल 11 लाख 5 हजार 208 मतदाताओं में से 8 लाख 6 हजार 942 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था


मतगणना के दिन शहर में यातायात व्यवस्था के लिए जनाना अस्पताल तिराहा से कॉलेज की तरफ जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा। ये वाहन सर्किट हाउस के पास से महादेववाली होते हुए आरएसी लाइन के सामने से कॉलेज मैदान में पार्किंग में जाएंगे। इसी तरह हेमू सर्कल से वाहन पार्किंग में आएंगे। कॉलेज के सामने की सडक़ पूर्ण रूप से वाहनों के लिए बंद रहेगी।

फैक्ट फाइल
2018 में कुल मतदान 72.02 प्रतिशत हुआ था।
2023 में जिले में 73.01 फीसदी मतदान हुआ।
मतगणना में लगाए कर्मचारी- 324
कुल प्रत्याशी- 37