
थाने में मिले टोकन, एक किमी दूर बांटा खाद
थाने में मिले टोकन, एक किमी दूर बांटा खाद
सोप. खाद की किल्लत अब किसानों की ही नहीं अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा पुलिस का सिरदर्द भी बनती जा रही। खाद लेने के लिए लगने वाली भीड़ और हंगामा को देखते हुए सोप कस्बे में शुक्रवार को पुलिस थाने में किसानों को खाद के टोकन दिए गए।
इसके बाद एक किलोमीटर गोदाम पर जाकर किसानों ने खाद लिया। किसान दिनभर खाद बीज के गोदाम व थाने के चक्कर लगाते रहे। जबकि कस्बे स्थित निजी लाइसेंस की दुकान पर किसानों की अधिक भीड़ के कारण किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पहले व्यवस्था बनाई। बाद में थाने में किसानों को बुलाकर टोकन बांटे गए।
दिनभर की भागदौड़ के बावजूद भी कई किसानों के हाथ खाली रहे। इसके बाद पुलिस की उपस्थित में खाद के टोकन का वितरण शुरू किया गया। कस्बे में पंचायत कार्यालय के पास स्थित निजी दुकान पर शुक्रवार को 534 बैग यूरिया खाद पहुंचा था। खाद आने की सूचना के बाद सुबह से ही दुकान के बाहर किसानों की भीड़ जमा हो गई।
पहले खाद लेने के प्रयास में किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। व्यवस्था नहीं बनती देख सहायक कृषि अधिकारी हनुमान प्रसाद मीणा, कृषि पर्यवेक्षक शंकर लाल मीणा, हेमराज धाकड़, प्रधान गुर्जर सहित अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को भी थाने बुला लिया। इसके बाद किसानों को थाना परिसर में लाइनों में बैठाकर करीब 11 बजे से टोकन वितरण शुरू किया गया।
इसमें पहले किसान का आधार कार्ड देखा गया और उसके बाद में अंगूठा निशान लिया गया। किसान को दूसरी कतार में खड़ा होकर रुपए जमा करवाने पड़े और वहां से उन्हें पर्ची दी गई। यह पर्ची दिखाने के बाद ही उन्हें खाद के दो बैग प्राप्त हुए।
टोकन काटते समय थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के अलावा कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी और कर्मचारियों ने नजर रखी। बीस दिन बाद खाद की खेप पहुंचने के चलते सोप थाने में शुक्रवार को किसानों की भीड़ उमड़ी। इसमें महिलाएं भी थाने पर खाद लेने पहुंची और इसके चलते उनकी अलग से लाइन बनवाई गई।
सोप कृषि अधिकारी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि किसानों की भीड़ को देखते हुए थाना परिसर में पुलिस की उपस्थित में खाद के टोकन वितरण प्रक्रिया शुरू की गई है।
Published on:
10 Dec 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
