
कल मनाएंगे रोट तीज, पर्युषण पर्व 23 से होगेंं शुरू
टोंक. श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में बुधवार को प्रात: भगवान शांतिनाथ, शीतलनाथ एवं चंद्रप्रभु का अभिषेक एवं शांति धारा की गई। अतिशय क्षेत्र पर विगत 3 अगस्त से चल रही सोलह कारण विधान की पूजा का समापन बुधवार को हुआ। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ के समक्ष श्रीफल एवं अष्ट द्रव्य सहित अघ्र्य समर्पित किए। इस अवसर पर प्रकाश सोनी, श्रीनारायण, महावीर ,प्रकाश पटवारी, रानी सोनी, रेशम देवी आदि मौजूद थे।
कोरोना वायरस के कारण उक्त समस्त क्रियाएं मंदिर में स्थाई रूप से निवास करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा ही संपन्न की जा रही है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं मंत्री प्यार चंद ने कहा कि कोरोना वायरस के मध्यनजर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पूर्णतया बंद है।
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष मनीष जैन एवं प्रकाश पटवारी ने बताया कि शुक्रवार को रोट तीज पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मूर्तियों का विशेष मार्जिन कर नए छत्र,चंवर एवं आभामंडल लगाकर श्रीजी के खीर एवं रोट चढ़ाएंगे। समाज के राजेश अरिहन्त ने बताया कि 23 तारीख से शुरू होने वाले पर्यूषण पर्व के तहत अतिशय क्षेत्र पर दसलक्षण विधान एवं पंचमेरू विधान की पूजा प्रारंभ की जाएगी। 28 तारीख को सुगंध दशमी पर्व, 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी एवं 3 सितंबर को क्षमावाणी महापर्व मनाया जाएगा।
Published on:
20 Aug 2020 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
