
टोंक जिले की 6 निकायों में 202 सफाईकर्मियों की होगी भर्ती, अनुभव की गाइड लाइन तय
टोंक. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नगरीय निकायों में सफाईकर्मियों की सीधी भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन की तिथि को अब 4 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। टोंक जिले की छह निकायों में 202 सफाईकर्मियों की भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही मांगे जा रहे हैं। हालांकि प्रमाण-पत्रों को लेकर आवेदनार्थियों में कई भ्रांतियां फैली हुई है। इसके चलते सफाईकर्मियों को कई लोग झांसे में लेकर रुपए भी ऐंठ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से आदेश जारी कर प्रमाण.पत्र के मापदंड जारी किए हैं।
अब अस्पताल व कॉलेज मालिक भी दे सकेंगे प्रमाण-पत्र
इस संबंध में निदेशक हृदेय कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। वहीं भर्ती के लिए योग्यता में चाहे गए अनुभव प्रमाण.पत्र को लेकर भी आदेशों में संशोधन किया गया है। अब अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकायए केन्द्र अथवा राज्य के किसी की विभागए केन्द्र अथवा राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्थाए अद्र्धसरकारी संस्थान में संवेदकोंए प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूलए कॉलेजए अस्पतालए होटलए फैक्ट्री या घरए दुकानोंए मॉल या कोई अन्यत्र स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्रमाण.पत्र आवश्यक है। वहीं विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
5 सदस्यीय कमेटी लेगी इंटरव्यू
नगरीय निकायों में की जा रही सफाईकर्मियों की सीधी भर्ती को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने चयन प्रक्रिया को स्पष्ट किया है। जारी आदेश के तहत आवेदकों का साक्षात्कार पांच सदस्यीय चयन समिति करेगी। इसमें सभापतिए उप सभापतिए सफाई निरीक्षकए आयुक्त तथा जिला कलक्टर की ओर से नामित राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी या तहसीलदार शामिल होंगे।
30 अंक का साक्षात्कार, 50 की प्रायोगिक परीक्षा
आदेश में बताया गया है कि चयन प्रक्रिया के लिए अधिकतम 80 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें प्रायोगिक के लिए 50 तथा साक्षात्कार के लिए 30 अंक तय किए हैं। अभ्यर्थियों का अंतिम चयन साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा दोनों के लिए निर्धारित अंकों में से कुल प्राप्तांकों के आधार पर होगा।
आवेदक से मौके पर चार कार्य कराएंगे
आदेश के तहत प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से कुशल एवं दक्ष अभ्यर्थियों के लिए सफाई कार्य की योग्यता सफाई सम्बंधित प्रायोगिक परीक्षा चयन समिति की ओर से मौके पर जाकर ली जाएगी। इसके तहत सात सफाई कार्य चिह्नित किए गए हैं। इनमें कोई चार कार्य मौके पर कराए जाएंगे। एक शौचालय की सफाई, दो नालियों की सफाई, तीन नालों की सफाई, चार कचरा पॉइंट से कचरा निस्तारण, पांच गीला सूखा कचरा पृथककरण, छह सीवर कार्य से जुड़े उपकरणों का प्रयोग विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया अनुसारद्ध सात पार्कों की सफाई कराई जाएगी।
वीडियोग्राफी कर लॉकर में रखे जाएंगे लिफाफे
प्रायोगिक परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। साथ ही प्रतिदिन अभ्यर्थियों को दिए अंकों पर समिति सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद अंकों के सीलबंद लिफाफे डबल लॉक में रखे जाएंगे।
इनको मिलेगी प्राथमिकता
.पारम्परिक रूप से सफाई से जुड़े कार्य करने वाले अभ्यर्थी
.विधवा एवं तलाकशुदा महिलाएं
.तुलनात्मक रूप से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी
कहां कितने पदों पर भर्ती
नगर निकाय पदों की संख्या
नगर परिषद टोंक 130
नगर पालिका देवली 17
निवाई 31
मालपुरा 08
टोडारायसिंह 13
उनियारा 03
कुल 202
Published on:
20 Jul 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
