
सुकन्या समृद्धि योजना में टोंक डिवीजन का प्रदेश में दूसरा स्थान, साढ़े छह हजार खाते खुले
टोंक. भारतीय डाक विभग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना में टोंक डिवीजन का प्रदेश में दूसरा स्थान तो उदयपुर डिवीजन ने प्रथम स्थान हासिल किया है। राज्य में सुकन्या समृद्धि योजना के राज्य में गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में कुल 87 हजार 502 खाते खोले गए हैं। जिनमें उदयपुर डिवीजन में सर्वाधिक 16 हजार 915 खाते खोले गए है वही टोंक डिवीजन में 12 हजार160 खाते खोल करके टोंक डिवीजन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
दूसरी तरफ टोंक डिवीजन में टोंक जिले में सबसे ज्यादा 6 हजार 861 तथा बूंदी जिले में 5 हजार 275 खाते खोले गए हैं। डाक अधीक्षक एचएल बैरवा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के अजमेर सम्भाग में आठ जिले शामिल है। सुकन्या समृद्धि योजना में अजमेर डिवीजन में 7 हजार 284 ब्यावर में 9 हजार 629 , भीलवाड़ा में 9 हजार 50, चित्तौड$गढ़ में 8 हजार 444 , डूंगरपुर में 8 हजार 305, झालावाड़ डिवीजन में 8 हजार 72, कोटा में 7 हजार 607 सुकन्या समृद्धि योजना के एकाउंट खोले गए है।
7.6 प्रतिशत है ब्याज दर
सरकार द्वारा निवेश पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार की और से आरंभ की गई एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है। बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50 प्रतिशत की रकम की निकासी की जा सकती है।
ये है योजना
सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है। यह एक बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रुपए है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं। यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है।
Published on:
12 May 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
