18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक एमसीएच का स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने किया निरीक्षण

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने शनिवार को टोंक एमसीएच का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
टोंक एमसीएच का स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने किया निरीक्षण

टोंक एमसीएच का स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने किया निरीक्षण

टोंक. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने शनिवार को टोंक एमसीएच का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जिला कलक्टर व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण जी दूसरी लहर की चुनौतियों से सबक लेते हुए तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी जिला अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।


महाजन ने शनिवार को झिलाय, निवाई व टोंक के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र टोंक की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ निरीक्षण किया। महाजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य स्तर पर तय समय पर सभी को कोरोना संबंधी आंकड़े जारी किए जाते है।

स्थानीय स्तर पर क्यों जारी नहीं किए गए, पता कर व्यवस्था करवाई जाएगी। वहीं सआदत अस्पताल में मृतकों की संख्या अधिक व आंकड़ों में कम होने के मामले के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन मृतकों की संख्या जारी की जा रही है।


उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरण व दवाइयों की आपूर्ति के लिए डिमांड मांगी गई है जिसको जल्दी ही पूरा किया जाएगा। स्टाफ की कमी सम्बन्धी सवाल पर कहा कि न सिर्फ टोंक बल्कि राजस्थान के सभी जिला कलक्टर को निर्देश दिए गए है कि वह अपने स्तर से व्यवस्था करें ताकि कोविड की दूसरी लहर की तरह स्थिति नहीं हो।

इस दौरान जिला कलक्टर गोपाल चिन्मयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या झा, आरएस नवनीत कुमार, उपखण्ड अधिकारी नित्या के, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार यादव, पीएमओ डॉ खेमराज बंशीवाल, एमसीएच प्रभारी डॉ विनोद परवेरिया, डिप्टी कंट्रोलर डॉ बीएल मीणा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

सर्वे टीम से जानी परेशानी, मांगे सुझाव

निवाई. चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन दोपहर को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कोरोना की तीसरी लहर के लिए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सचिव ने चिकित्सकों से उपकरण चलवाकर देखें। उन्होंने ने न्यूबोर्न बेबी केयर वार्ड के सभी उपकरणों और आवश्यक दवाइयों के लिए विस्तार से चर्चा की।

इस चिकित्सालय प्रभारी डॉ.केके.विजय से जानकारी ली। डॉ.विजय ने उन्हें बताया कि अस्पताल में बच्चों के लिए दस बेड तैयार किए गए हैं। इससे पूर्व महाजन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूंडिया का निरीक्षण किया। इसके बाद महाजन सीधे झिलाय पहुंचे जहां घर-घर सर्वे कर रही टीम से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें सर्वे के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में जाना। इसके बाद महाजन ने जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा, तहसीलदार प्रांजल कंवर, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

हर सप्ताह होगा अस्पताल का निरीक्षण
टोंक. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक का निरीक्षण किया। अस्पताल में मिली वार्डों में भीड़ व गन्दगी देख कलक्टर ने नाराजगी जाहिर कर इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनावश्यक भीड़ नहीं हो।जिला कलक्टर ने मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक की व्यवस्थाओं में मिली खामियों को गम्भीरता से लेते हुए अब खुद ही मोनिटरिंग करेगी, जिसके लिए एडीएम या एसडीएम टोंक प्रत्येक सप्ताह अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान कोविड की दृष्टि से लगाए गए आरएएस नवनीत कुमार, सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉ खेमराज बंशीवाल, डिप्टी कंट्रोलर डॉ, बीएल मीणा, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक के प्रभारी डॉ विनोद परवेरिया आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग