
Tonk News Update : राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टोंक जिले में घाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मोती सागर बांध में डूबने से छात्र की मौत हो गई। धुआं कला निवासी हिमांशु (16 वर्ष) पुत्र दिनेश कुमार शर्मा सरोली के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। 12वीं कक्षा का हिमांशु शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से बिना बताए बाहर निकला। जब वह रात के 10 बजे तक भी घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले परेशान हो गए। देर रात हिमांशु की खोज में परिजन इधर-उधर भटकते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
एक दिन बाद यानी शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब कुछ लोग नहाने के लिए बांध के पास गए तो हिमांशु का शव पानी की ऊपरी सतह पर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिसवालों को दी गई। जैसे ही परिजनों ने शव को देखा, चीख - पुकार मच पड़ी। पुलिस शव को दूनी अस्पताल ले गई जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
Updated on:
23 Oct 2024 03:04 pm
Published on:
31 Aug 2024 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
