18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक के खिलाडिय़ों ने आर्म रेसलिंग में किया शानदार प्रदर्शन, जीते पदक

भरतपुर में 25 से 26 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान आर्म रेसङ्क्षलग प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, यूथ व सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में टोंक की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते।  

2 min read
Google source verification
टोंक के खिलाडिय़ों ने आर्म रेसलिंग में किया शानदार प्रदर्शन, जीते पदक

टोंक के खिलाडिय़ों ने आर्म रेसलिंग में किया शानदार प्रदर्शन, जीते पदक

टोंक. भरतपुर में 25 से 26 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान आर्म रेसङ्क्षलग प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, यूथ व सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में टोंक की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते।

जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने बताया कि प्रतियोगिता में अली हसन ने सब जूनियर 50 से 60 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक, कुमारी मुजम्मीला मेहराज ने सब जूनियर 60 से 65 केजी में स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रकार मोहम्मद मारूफ ने यूथ में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर जोधपुर के आर्यन को हराते हुए फाइनल में भरतपुर के राष्ट्रीय पदक विजेता से एक कांटे के मुकाबले में 80 से 85 केजी में पराजित होते हुए टोंक को रजत पदक दिलवाया।

सादिक ने बताया कि इसी प्रकार इसी प्रकार फहद खान ने यूथ में 65 केजी में झुंझुनूं के रेसलर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई और हनुमानगढ़ से फाइनल में पराजित होते हुए रजत पदक प्राप्त किया। रोहित चौधरी ने यूथ में 75 से 80 केजी धर्मदास ने सीनियर में 50 से 55 केजी में कांस्य पदक प्राप्त किया।

सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर टोंक जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक, सचिव शाहिदा परवीन , कोषाध्यक्ष कासिफ अली, ओलंपिक संघ के सचिव मुमताज राही, मतीन मिर्जा सदर वक्फ कमेटी टोंक , पार्षद हकीकत, दिनेश चौरसिया, इकबाल हसन जुगनू ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया।

फाजिल ने किया जिले का नाम रोशन
टोंक. अलीराजपुर (एमपी)में हुए जूनियर बॉडी बिङ्क्षल्डग प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर फाजिल ने हिस्सा लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर टोंक का नाम रोशन किया। कोच रईस अहमद ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में बॉडी बिङ्क्षल्डग प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से फाजिल ने हिस्सा लिया था, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 60 हजार रुपए इनाम मिलना था। उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त कर टोंक का गौरव बढ़ाया है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग