24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: टोंक पुलिस ने चलाया अवैध खनन के खिलाफ अभियान, 20 घंटे में 25 बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर 10 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

टोंक पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर 24 घंटे में जिले में कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 25 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा गया है।  

Google source verification

टोंक. जिले में बजरी के अवैध खनन व परिवहन को लेकर आए दिन बजरी लीज धारक कर्मचारियों व ग्रामीणों के बीच हो रहे विवाद और झगड़े फसाद के कारण कानून व्यवस्था बिगडऩे पर पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर 24 घंटे में जिले में कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 25 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा गया है।

पुलिस अधीक्षक अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस लॉ एंड ऑर्डर राजस्थान द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर के निर्देशन में 25 मार्च 2023 से जिले में प्रारंभ किए गए अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि ये कार्रवाई सुव्यवस्थित और गोपनीय तरीके से की गई ताकि अपराधी एक दूसरे को सतर्क ना कर सके और सूचना लिक ना हो।

उन्होने बताया कि कार्रवाई से पूर्व अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों की निगरानी व जानकारी के बाद अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनहोने बताया कि जिले की समस्त टीमों ने अलग-अलग कुल 15 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है। उन्होने बताया कि बनेठा थाना इलाके में पुलिस को बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा।

कार्रवाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों व पुलिस में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि अवैध बजरी वाहनों की रेकी में काम मे ली गई मोटर साइकल भी जप्त की है साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि अवैध बजरी खनन को रोकने की कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।

उन्होने कहा कि अवैध बजरी खनन मामले में पुलिस ही कार्रवार्ई करेगी, जिससे ग्रामीणों व बजरी रॉयल्टी कर्मियों के बीच कोई झगड़ा नही हो सकेगा। यदि लीज होल्डर्स कर्मियों ने कानून अपने हाथ में लिया तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजर्षि राज ने बताया कि बजरी लीज धारक कर्मियों के लोगों का चरित्र सत्यापन एवं पहचान सम्बन्धी दस्तावेज लिए जाएंगे।