
सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन में प्रदेश में टोंक प्रथम स्थान पर
पवन शर्मा
टोंक. सरकार की और से आर्थिक कमजोर वर्ग को सम्बल देने के लिए दी जा रही विभिन्न योजनाओं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन में टोंक प्रदेश में पहले स्थान पर है। टोंक जिले में विभिन्न पेंशन योजना का लाभ उठा रहे कुल 2 लाख 11 हजार 782 लाभार्थी है। जिनमें से अब तक 2 लाख 1 हजार 58 पेंशनधारियों ने अपना सत्यापन कराया है, लेकिन अभी तक भी 10 हजार 724 ऐसे पेंशनधारी है, जिन्होंने न तो ऑन लाइन न ही ऑफ लाइन सत्यापन कराया है।
ऐसे हालात में यदि सत्यापन नहीं हो पाता है तो ऐसे पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल पाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार टोंक ग्रामीण क्षेत्र में 180533 व शहरी क्षेत्र में 31249 लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इनमें से 94.94 प्रतिशत ने अपना सत्यापन करवा लिया है। टोडा में 4 तो देवली में 34 का सत्यापन बाकी: सरकार की और से पेंशनर केे सत्यापन के लिए 31 मार्च अन्तिम तारीख रखी गई थी। जिसमें टोडारायङ्क्षसह शहरी क्षेत्र में 4 व देवली शहरी क्षेत्र में 34 पेंशनर्स का सत्यापन बाकी है।
फैक्ट फाइल शहरी क्षेत्र
उपखण्ड कुल पंजीकृत कुल सत्यापन प्रतिशत शेष वंचित
देवली 2231 2197 95.94 1270
मालपुरा 3420 3307 96.07 113
निवाई 3365 3269 97.15 96
पीपलू 19279 11789 92.27 14902
टोडारायङ्क्षसह 2983 2979 99.87 04
टोंक 18059 17065 94.05 994
उनियारा 1191 1162 97.57 29
कुल 31249 29979 95.94 1270
फैक्ट फाइल ग्रामीण क्षेत्र
उपखण्ड कुल पंजीकृत कुल सत्यापन प्रतिशत शेष वंचित
देवली 180533 171079 94.76 9454
मालपुरा 36675 34363 93.07 2312
निवाई 27829 24615 88.45 3214
पीपलू 19279 11789 92.27 14902
टोडारायङ्क्षसह 122593 22066 97.65 1490
टोंक 19554 18845 96.37 709
उनियारा 24291 23632 97.29 659
कुल 211782 201058 94.94 10724
सत्यापन कराना आवश्यक
&अभी सत्यापन की प्रक्रिया जारी है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पंजीकृत जिस भी लाभार्थी ने अपना सत्यापन अब तक नहीं करवाया है, वो अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर ई-मित्र व राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाकर अपना सत्यापन करवा लें जिससे उसे पेंशन का लाभ मिल सके।
राजेन्द्र ङ्क्षसह, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Published on:
06 Apr 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
