26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मालपुरा का नाम किया रोशन, चिकित्सक बन कर मानव सेवा की बताई मंशा

छात्रा अदिति ने बताया कि प्रारम्भ से ही उसकी रूचि विज्ञान विषय में रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification
tonk-rbse-12th-science-topper-2019-name

अदिति ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मालपुरा का नाम किया रोशन, चिकित्सक बन कर मानव सेवा की बताई मंशा

मालपुरा. दूदू रोड पर संचालित शिवम माडर्न शिक्षा उमावि की छात्रा अदिति त्रिपाठी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 के विज्ञान संकाय के जारी परीक्षा परिणाम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया है।


शिवम माडर्न शिक्षा समिति के निदेशक श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि बुधवार को बोर्ड की ओर से कक्षा 12 के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया।

जिसमें विद्यालय की छात्रा अलका अरविन्द त्रिपाठी की पुत्री अदिति त्रिपाठी ने भौतिक विज्ञान में 97, रसायन विज्ञान में 94 तथा जीव विज्ञान में 97 अंक प्राप्त करने के अलावा अनिवार्य विषय हिन्दी में 93 व अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त कर कुल 480 अंक प्राप्त किए हैं।

त्रिपाठी ने कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा अदिति ने बताया कि प्रारम्भ से ही उसकी रूचि विज्ञान विषय में रही है। उसने बताया कि उसके माता पिता ने भी उसकी रूचि को ध्यान में रखकर कक्षा 11 में विज्ञान विषय दिलाया।

अदिति ने बताया कि वह भविष्य में चिकित्सक बन कर जरूरतमंद व पीडि़त मानव की सेवा करना चाहती है। इस उपलब्धि प्राप्त करने का श्रेय छात्रा अदिति ने अपनी शिक्षक माता अलका व शिक्षक पिता अरविन्द त्रिपाठी के अलावा शिवम माडर्न शिक्षा उमावि के निदेशक, व विद्यालय के विज्ञान विषय के सभी गुरूजनो को दिया है।


तिलक बाल विद्यापीठ का रहा सबसे अधिक परीक्षा परिणाम :

तिलक बाल विद्यापीठ सीनियर सैकण्डरी विद्यालय समिति के सचिव प्रकाशचन्द पाटनी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग में 77 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

इसमें लोकेश सैनी ने 92.20 प्रतिशत, छवी अग्रवाल ने 91.20 प्रतिशत तथा गौरव कुमार जांगिड़ ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।