
टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए आए युवा मतदाता।
चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया था। चुनाव में प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिस प्रकार से पूरी सरकारी मशीनरी लगी हुई थी उसी प्रकार अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट करने की अपील की गई। इन अभियान में सर्वाधिक युवा मतदाताओं पर अधिक जोर रहा। लेकिन टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट में 18 से 19 वर्ष के 34 हजार 528 युवा मतदाताओं ने मतदान से दूरी बनाए रखी।
12 लाख से ज्यादा ने डाले वोट
संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर में सम्पन्न चुनाव में 12 लाख 15 हजार 295 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 19 आयु वर्ग के 42 हजार 142 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 44 हजार 132 मतदाताओं ने मतदान किया है। साथ ही 85 वर्ष व इससे अधिक 8 हजार 690 मतदाताओं ने वोङ्क्षटग की है। वही शेष 26 वर्ष से 84 वर्ष तक आयु वर्ग के 10 लाख 20 हजार 331 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
20-25 आयु वर्ग के 1 लाख 44 हजार 132 मतदाता
वहीं संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 20-25 आयु वर्ग के 19 हजार 726, बामनवास के 25 हजार 153, सवाई माधोपुर के 17 हजार 186, खंडार के 18 हजार 298 तथा टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के 16 हजार 937, निवाई के 17 हजार 777, टोंक के 18 हजार 534 तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के 20 हजार 471 मतदाताओं ने वोङ्क्षटग की है।
बुर्जुगों ने भी किया मतदान
वहीं 85 से अधिक आयु वर्ग के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 31, बामनवास में 1 हजार 61, सवाई माधोपुर में 842, खंडार में 1 हजार 423 , टोंक जिले के मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 17, निवाई में 1 हजार 86, टोंक में 1 हजार 20 तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 210 मतदाताओं ने वोङ्क्षटग की है।
ये रहा आंकड़ा
टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 76670 में से 18-29 आयु वर्ग में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 751, बामनवास में 4 हजार 269, सवाई माधोपुर में 4 हजार 424, खण्डार विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 568, टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 186, निवाई में 5 हजार 515, टोंक में 4 हजार 931 तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6 हजार 498 मतदाताओं ने वोङ्क्षटग की है। लोकसभा क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के 76 हजार 630 मतदाताओं में से 42 हजार 142 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
11847 आए डाक मत पत्र
चयनित श्रेणी के मतदाताओं को होम वोङ्क्षटग ओर चुनाव ड्युटी वाले कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलट से मतदान की व्यवस्था की थी। जिनकी संख्या टोंक-सवाईमाधोपूर के लिए 12635 थी। निर्वाचन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 12635 पोस्टल बैलेट पेपर जारी हुए थे जिनमें से 11847 ने होम वोङ्क्षटग इलेक्शन,ड्यूटी वालों ने डाक मत पत्र का प्रयोग किया है। 788 ने इस प्रक्रिया में भाग नही लिया। यानि के 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए 11847 डाक मत पत्रों को शामिल किया जाएगा।
ये रहा प्रतिशत
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 55.70 और शहरी क्षेत्र 59.80 प्रतिशत रहा। इसके अलावा दिव्यांगजन का 60.89 और 18-19 आयु वर्ग 54.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
Published on:
05 May 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
