
पीएम श्री योजना: 16 करोड़ से 8 स्कूल होंगे हाइटेक सुविधाएं युक्त
टोंक. केंद्र सरकार की शिक्षा क्षेत्र में शुरू की गई पीएम श्री स्कूल योजना में टोंक जिले के प्रथम चरण में 8 स्कूलों का चयन किया है। इन स्कूलों में प्रत्येक में दो-दो करोड़ रुपए की राशि से स्कूल की सूरत बदली जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 सितंबर 22 शिक्षक दिवस को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईङ्क्षजग इंडिया अर्थात पीएम श्री स्कूल योजना पांच वर्षों के लिए शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है।
इन स्कूलों में दो-दो करोड़ रुपए खर्च कर इन्फ्रास्ट्रक्चर, डवलपमेंट के साथ विभिन्न हाइटेक सुविधाएं जुटाई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य मात्र बौद्धिक विकास ही नहीं बल्कि कौशल से समग्र रूप से संपन्न युवा तैयार करना है, जिससे ग्रामीण अंचल की युवा पीढ़ी को इसका लाभ मिले। विभाग की ओर से सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर चयनित स्कूलों की वार्षिक कार्य योजनाएं, प्रस्तावित बजट और संसाधनों की रिपोर्ट मांगी है।
जिला परियोजना समन्वयक केसी कोली (समग्र शिक्षा) ने बताया कि इस योजना के पीछे स्कूलों में बेहतर भवन, आधुनिक सुविधाएं, आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 2027 तक स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। साथ ही प्राइमरी से लेकर सीनियर सैकण्डरी तक की शिक्षण व्यवस्था होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही स्कूलों में ड्रॉप आउट को रोकना आदि शामिल है।
अपग्रेड किए गए स्कूल के माध्यम से सामान्य लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जिससे उनका भविष्य निखरेगा और वह भी शिक्षित होकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
ये कार्य है प्रस्तावित: रासीउमा विद्यालय कोठी नातमाम के प्राचार्य शंकर शम्भू गोगवाल का कहना है कि पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि दो करोड़ से 6 स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण कराया जाएगा। स्मार्ट विज्ञान लैब मय सामान, कम्प्यूटर व लेपटॉप, स्मार्ट शौचालय छात्र व छात्रा, सौर ऊर्जा सिस्टम, साउंड व बेंड सिस्टम व खेलकूद आदि सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में एजुकेशनल पार्क निर्माण, डिजिटल पुस्तकालय, मीङ्क्षटग हॉल, रंगशाला सहित गांधी खेल मैदान स्कूल के निजी खेल मैदान में विभिन्न खेलों की सुविधाओं को भी योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा।
प्रथम चरण में इनका हुआ चयन
टोंक जिले की प्रथम चरण में पीएम श्री स्कूल योजना में टोंक के रासीउमा विद्यालय कोठी नातमाम, रासीसै स्कूल टोरडी, रासीसै स्कूल रानोली, रासीसै स्कूल अलीगढ़, रासीसै स्कूल बरवास, रासीसै स्कूल राहोली, रासीसै स्कूल देवली तथा राउप्रा स्कूल सरदारा का चयन किया है। इन सभी में दो-दो करोड़ रुपए की राशि से कई प्रकार का निर्माण कराया जाएगा।
द्वितीय चरण में 6 का होगा चयन
केंद्र सरकार ने राजस्थान की कुल 654 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल योजना में शामिल किया है, जिनमें टोंक जिले की 14 स्कूलें शामिल की गई है। प्रथम चरण में राज्य की कुल 654 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल योजना के रूप में चयन किया है। इसमें टोंक जिले की 8 स्कूलें भी शामिल है। शेष द्वितीय चरण में 6 और स्कूलों का जुलाई माह में चयन होना प्रस्तावित है।
यहां इतने स्कूल
प्रदेश के हनुमानगढ़ 9, जयपुर 28, जैसलमेर 7, जालौर 10, झालावाड़ 10, जालौर 12, जोधपुर 24, करौली 9, कोटा 9, नागौर 18, पाली 11, राजसमंद 8, प्रतापगढ़ 9, सवाई माधोपुर 7, सीकर 14, सिरोही 6 तथा उदयपुर के 22 , टोंक में 8, बीकानेर में 10 , अजमेर 14, अलवर 19, बांसवाड़ा 11, बारां 10, बाड़मेर 21, भरतपुर 14, भीलवाड़ा 15, बूंदी 5, चितौडगढ़ 13, चूरू 7, दौसा 11, धौलपुर 8, डूंगरपुर 10, श्रीगंगानगर 13,स्कूल शामिल हैं।
Published on:
17 Apr 2023 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
