टोंक. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन टोंक शाखा की ओर से स्थानीय गांधी गो शाला प्रांगण में आयोजित 12 वीं मासिक गो सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही इस अवसर पर वैश्य समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। संघठन के संरक्षक ताराचंद जैन ने कहा कि सनातन धर्म में गो सेवा का बहुत महत्व है। प्रत्येक परिवार को गो सेवा का कार्य अपने दैनिक जीवन मे धारण करना चाहिए।
इनका किया सम्मान: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बनने पर सुनील बंसल, राजकीय अधिवक्ता बनने पर डॉ. शैलेंद्र गर्ग, एलएलएम डिग्री प्राप्त करने पर मनाली तोषनीवाल, सरकारी सेवा में चयन होने पर तितीक्षा विजय, वकालत डिग्री प्राप्त करने पर निखिल गुप्ता, मास्टर ऑफ साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर नित्युशा मूंदड़ा, समाज सेवा पर रामकिशन कहालिया का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक भगवान दास अजमेरा, ताराचंद जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन, डॉ गोपाल माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष राजीव बंसल ,शहर कोषाध्यक्ष अमित सर्राफ, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।
आर्यिका विज्ञाश्री का हुआ मंगल प्रवेश
निवाई. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका विज्ञाश्री का शनिवार को गाजेबाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि शनिवार को आर्यिका संघ का पहाड़ी चुंगी नाके पर जैन समाज की ओर से अगवानी की गई। इसके बाद आर्यिका का मंगल प्रवेश जुलूस रवाना हुआ। जुलूस वेयरहाउस, बस स्टैंड होते हुए बंपुई वालों के जैन मंदिर पहुंचा। जहां जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा, सुशील जैन,नीरा जैन विष्णु बोहरा,सुनील भाणजा सहित जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर आर्यिका संघ की अगवानी की।