
tonk
टोंक. मेहंदवास कस्बे के चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में गुरुवार को वार्षिक मेले का आयोजन हुआ।
इसके तहत रथयात्रा भी निकाली गई।मंदिर में सुबह नित्य अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई।
इसके बाद शांतिधारा की गई। पंडित मनोहर शास्त्री के नेतृत्व में श्रावक-श्राविकाओं ने पूजा-अर्चना की।
इसके बाद सारथी चवर तथा मंगल कलश के लिए बोलियां लगाई गई। दोपहर में मंदिर से भगवान श्रीजी की रथ यात्रा निकाली गई।
इसमें शामिल प्रदेश भर के समाज के लोग भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे। इससे कस्बा भगवान के नाम से गुंजायमान हो गया।
समाज के लोगों ने रथ यात्रा की जगह-जगह पूजा कर स्वागत किया गया।
रथ यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।
शाम को मंदिर में कलशाभिषेक व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन थी।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका देवली चेयरमैन रेखा जैन, मेहंदवास उपसरपंच विमल जैन, मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश जैन, वीरेन्द्र संघी, रतनलाल जैन, श्यामलाल जैन तथा बाबूलाल जैन थे।
इससे पहले बुधवार रात मंदिर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इसमें कवि ओमपाल सिंह निडर, अर्जुनलाल अलहड़, चेतना शर्मा आदि कवियों ने विभिन्न कविताएं प्रस्तुत की।
टीकेसीडी
टोंक के मेहंदवास में गुरुवार को निकाली गईरथयात्रा में शामिल लोग।
टोंक के मेहंदवास में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
