21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह भी नहीं चली पार्क में टॉय ट्रेन, मायूस हो वापस लौट रहे है बच्चे

किदवई पार्क में तीन साल से बंद टॉय ट्रेन को गत माह मरम्मत के बाद शुरू किया गया था, लेकिन एक सप्ताह चलने के बाद ट्रेन को फिर से बंद कर दिया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
एक माह भी नहीं चली पार्क में टॉय ट्रेन, मायूस हो वापस लौट रहे है बच्चे

एक माह भी नहीं चली पार्क में टॉय ट्रेन, मायूस हो वापस लौट रहे है बच्चे

टोंक. शहर के किदवई पार्क में तीन साल से बंद टॉय ट्रेन को गत माह मरम्मत के बाद शुरू किया गया था, लेकिन एक सप्ताह चलने के बाद ट्रेन को फिर से बंद कर दिया गया है। ट्रेन के डिब्बों के बोल्ट खुल गए है, इस कारण गत दिनों ट्रेन में बैठने के बाद चलने पर एक बालक के गिरने पर सिर में चोट आ गई।

इसी प्रकार ट्रेन को मिल रही पावर सप्लाई के लिए भी अलग से कनेक्शन नहीं होने पर पर्याप्त लोड नहीं मिलने पर ट्रेन चलने पर झटके लेकर चलती है। इससे बच्चों के गिरने का भी अंदेशा रहता है। पार्क व ट्रेन के लिए नियुक्त चौकीदार ने बताया कि पार्क में समाजकंटकों का जमावड़ा रहता है।

बंद खड़ी ट्रेन को धक्का देकर अनावश्यक चलाते रहते है, जिससें आए दिन कोई ना कोई खराबी आती रहती है। साथ ही ट्रेन के डिब्बों में लगे अन्य सामान को भी खोलकर क्षतिग्रस्त करते है। पार्क में आने वाले बच्चों व अभिभावकों ने बताया कि ट्रेन को जल्द सही करवाया जाए और यहां पर सुरक्षा के लिए एक चौकीदार की और व्यवस्था की जाए।

सभापति को दे रखी है जानकारी

चौकीदार ने बताया कि इन सब के लिए कमियों के बारे में सभापति को बताया जा चुका है। सुरक्षा के लिहाज से जब तक पूरी तरह से ट्रेन की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक ट्रेन को चलाना संभव नहीं है। नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त सुरेश जैन ने बताया कि ट्रेन को शुरू करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो भी कमी आ रही है उसको पूरा कर जल्द ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।