
बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
अवैध रूप से खनन व परिवहन करते बरोनी पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गश्त के दौरान बरोनी पुलिस जाप्ता गांव पराणा पहुंचा। जहां बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर आ रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर चालक से रवन्ना मांगा, रवन्ना नहीं होने पर चालक केश धोबी (34)पुत्र किशनलाल धोबी निवासी मंडावर बरोनी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर अवैध खनन व परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दिनदहाड़े घर में चोरी, सोने के आभूषण ले गए चोर
पीपलू. कस्बे के रावला गली में दिनदहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। रोडूलाल कुम्हार ने पीपलू थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य सरसों की फसल कटाई को लेकर खेतों में गए हुए थे।
वहीं पौत्र वधु पूजा देवी हाट बाजार में सब्जी, घरेलू सामान खरीदने चली गई। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर पर कोई नहीं होने का फायदा उठाया और दरवाजा खोलकर घर में घुस गए।
लोहे के बक्से में रखे 3 सोने के मांडलिए जो कि करीब 11 ग्राम वजन के थे उन्हें चोरी कर ले गए। घटना का पता पौत्रवधु के हाट बाजार से वापस घर आने पर दरवाजे खुले होने तथा बक्से में खुला होकर सामान बिखरा होने से चला।
Published on:
28 Feb 2024 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
