23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

व्यापारियों को टीडीएस के लिए किया जागरूक

टोंक. आयकर विभाग टोंक में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी अशोक शर्मा ने टीडीएस में नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 16, 2023

व्यापारियों को टीडीएस के लिए किया जागरूक
टोंक. आयकर विभाग टोंक में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी अशोक शर्मा ने टीडीएस में नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।


साथ ही टीडीएस में करदाताओं के लिए विभागीय वेबसाइट पर शिकायत के निवारण का आवेदन करने, समस्याओं के समाधान सम्बन्धित प्रावधानों की जानकारी दी। टीडीएस को लेकर जागरूक भी किया गया। मंच संचालन सचिव अरविंद विजय ने किया।

इस दौरान सुरेन्द्र कुमार जैन, रविन्द्र जैन, मनोज जैन, मुकेश जैन, जयदीप जैन, पवन सोनी, कुन्दन जैन, शैलेश गोयल, महेन्द्र सिरोठा, राकेश शर्मा आयकर निरीक्षक, व्यापारी, टैक्सबार एसोसिएशन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

किसानों ने जानी खेती की तकनीक
टोंक. जयपुर में आयोजित राजस्थान किसान महोत्सव में जिले के 2200 किसानों ने भाग लिया। किसानों ने कृषि प्रदर्शनी का किया अवलोकन भी किया। शनिवार को 35 बसों में 1500 से अधिक कृषक भाग लेंगे।


राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार से रविवार तक सीतापुरा जयपुर में राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शुक्रवार को जिले के दो हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के. के. मंगल ने बताया कि किसानों के लिए कृषि के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक की जानकारी के लिए किसान महोत्सव में स्मार्ट फार्म, कृषि बागवानी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन और कृषि विपणन की तकनीकों का प्रदर्शन किया है।

परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि रविवार को 36 बसों में 1620 कृषक भाग लेंगे। कृषि अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जाट ने बताया कि बिपरजॉय तूफान सम्बन्धी असुविधा हो तो तत्काल कन्ट्रोल रूम में सूचना दें। ताकि समय पर उचित सुविधा प्रदान की जा सके। इधर, किसानों की बसों को परियोजना निदेशक दिनेश कुमार बैरवा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।