22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, ट्रेलर में लगी आग, सरसों की बोरियां जलकर हुई राख

टेट हाइवे पर दामोदरपुरा मोड़ के पास रविवार सुबह स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गया। इसके बाद शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेलर में आग लगने से सरसों की बोरियां जलकर राख हो गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, ट्रेलर में लगी आग, सरसों की बोरियां जलकर हुई राख

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, ट्रेलर में लगी आग, सरसों की बोरियां जलकर हुई राख

स्टेट हाइवे पर दामोदरपुरा मोड़ के पास रविवार सुबह स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गया। इसके बाद शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेलर में आग लगने से सरसों की बोरियां जलकर राख हो गई। आग लगने की भनक लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया।

सूचना पर मालपुरा नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची।इस दौरान दमकल चालक अशोक शर्मा व फायरमैन रामदेव ने मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। ट्रेलर चालक रमेश ने बताया कि वह ट्रेलर में सरसों की बोरियां भरकर कोटा से दूदू जा रहा था। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से ट्रेलर सडक़ किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से ट्रेलर में भरी सरसों की करीब 700 बोरियां जलकर राख हो गई। साथ ही ट्रेलर जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

टोडारायङ्क्षसह. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाप्रभारी रोडूलाल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में लोचु का बास थाना मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण निवासी राज्यवर्धन ङ्क्षसह पुत्र रतनलाल वांछित था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एएसआई महावीर प्रसाद ने आरोपी को अजमेर कारागाह से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया। जिसे रविवार को अवकाश कालिन मजिस्ट्रेट उनियारा के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।