देवली. थाना पुलिस ने बाइक चोरी में मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है। गिरोह का मुख्य सरगना समेत अन्य आरोपियों की पकड़ में पुलिस लगी है। गिरफ्तार आरोपी ऐश एवं नशा शौक के लिए बाइक चुराकर कम कीमत में बेचने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने बाइक चोर को बेचने की फिराक में यहां प्रताप कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। इनसे क्षेत्र एवं अन्य जगह की चोरियों की वारदात खुलने की संभावना है।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को खोलने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बाइक चोरी के आरोप में छोटूलाल उर्फ कान्हा पुत्र किशन गुर्जर उम्र 23 एवं हनुमान पुत्र गोपाल लाल गुर्जर उम्र 20 साल दोनों निवासी वार्ड नम्बर 8 मालियों के मन्दिर के पास टोडारायङ्क्षसह जिला टोंक गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है। जो इन्होंने बीसलपुर क्षेत्र में एक खेत पर छुपाकर बेचने के लिए रख रखी थी। उनके चेसिस के आधार पर पुलिस ने बाइक मालिको की जानकारी निकलवाई तो बाइके जयपुर, टोंक, सीकर जिले की निकली।
यूं पकड़े गए
शनिवार को गठित टीम ने थाने क्षेत्र में संदिग्ध चोरी के स्थानों की गहनता से निगरानी जारी की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना में सामने आया कि प्रताप कॉलोनी देवली में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में है, जो मोटर साईकिल चोरी की हो सकती है। पूछताछ में चोरी का खुलासा हुआ।
मुख्य आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेंगे
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों का साथी एवं बाइक चोरी का मुख्य गिरोह सरगना मास्टरमाइंड मोनू बैरवा निवासी बावड़ी थाना टोडरायङ्क्षसह है, जो अभी मालपुरा जेल में बंद है। जिसे भी पूछताछ के लिए पुलिस यहां प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। उसकी पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।