विधवा महिला के रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
टोंक. विधवा महिला से रुपए लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस गीता व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
उन्होंने बताया कि गत 2 जून को आकोडिया थाना घाड़ निवासी राममूर्ति पत्नी राजूलाल खारोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने बीआरकेजीबी बैंक शाखा बड़ा कुआं में खाते से 60000 रुपए निकालवाए थे। इसमें 58000 रुपए बैग में रखकर टेम्पू से बस स्टैण्ड जा रही थी। मोतीबाग रोड के आगे 2 जने मोटरसाइकिल से आए और उसके हाथ से रुपयों का बैग छीन कर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शहर में नाकाबन्दी कराई। सीसीटीवी फुटेज का विशलेषण कर सदिग्धों को नामजद कर तलाश शुरू की। टीम ने देवपुरा थाना पीपलू निवासी आरोपी मनीष पुत्र बन्नालाल जाट व निम्बैहडा थाना पीपलू निवासी खुशीराम पुत्र शंकरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया है।