
नगरफोर्ट क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरिया के बालापुरा गांव में पुलिस ने गिरफ्त में गोवंश।
टोंक. मेहंदवास थाना पुलिस ने शुक्रवार को पिकअप में अवैध रूप से गोवंश ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी छीतरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित डिग्गी के प्रतापपुरा निवासी रामजी लाल पुत्र छोटू बैरवा तथा इस्लाम पुरा निवासी कलाम उर्फ कालू पुत्र अलाद्दीन है।
दोनों आरोपित गत दिनों दो पिकअप में भरकर 9 गोवंश ले जा रहे थे। सूचना पर मेहंदवास थाना पुलिस ने डारडाहिंद पहुंच कर गोवंश बरामद किया था, लेकिन आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्मके मामले में फरार चल रहे आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वजीरपुरा निवासी शंकर पुत्र रामरतन जाट है। उसके खिलाफएक महिला ने २१ अक्टूबर २०१७ को दुष्कर्मका मामला दर्जकराया था। तब से आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शराब ले जाते दो को पकड़ा
सदर थाना पुलिस ने अन्नपूर्णाक्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब ले जाते भीम सिंह सांसी तथा ठीकरिया गांव में रामफूल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भीमसिंह से ३८ तथा रामफूल से ४५ पव्वे बरामद किए हैं।
विवाह में झगड़ा
बंथली. चारनेट में आयोजित विवाह समारोह में मनपसंद गाने पर नाचने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची घाड़ थाना पुलिस ने दो शराबी मेहमानों को को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हैडकांस्टेबल रामबाबू पारीक ने बताया कि आरोपित नैनवां जिला बूंदी निवासी विनोद पुत्र प्रभुलाल बागरिया व राकेश पुत्र गंगाधर बागरिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपित शराब के नशे में धुत्त होकर मनपसंद गाना चलाने को लेकर बैण्ड वाले व अन्य मेहमानों से झगड़ा कर रहे थे।
दो गिरफ्तार
पीपलू. डोडवाडी के अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को न्याय आपके द्वार शिविर में उपखण्ड अधिकारी अर्पिता सोनी के सामने जमीन विवाद मामले को लेकर हुए झगड़े में ग्राम अतालीकपुरा के निवासी राम-लखन पुत्र किशनलाल गुर्जर व छोटू पुत्र रामनिवास गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी अशोक मीणा ने बताया शुक्रवार को दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश कर आरोपितों पर बीस-बीस का जुर्माना किया गया।
गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा
नगरफोर्ट(टोंक). क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरिया के बालापुरा गांव में गुरुवार रात पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है। हालांकि पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग ट्रक में गोवंश भर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शुक्रवार सुबह गोवंशों को उनियारा स्थित गौशाला में छोड़ दिया।
चार जुआरी पकड़े
उनियारा. पुलिस ने गुरुवार शाम रसूलपुरा गांव में जुआ खेल रहे चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से २ हजार रुपए भी जब्त किए हैं।
थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बुद्धिप्रकाश मीणा, सौभाग कुमावत, आनन्दीलाल मीणा एवं रामसहाय कुमावत निवासी रसूलपुरा है। इधर, शुक्रवार को तेज आवाज में टेप बजाने पर कुलीराम मीणा निवासी फलौदिया थाना बनेठा को गिरफ्तार कर टेप जब्त किया है। (निप्र)
Published on:
05 May 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
