टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मेहंदवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक रामनगर निवासी राकेश (19) पुत्र रामलाल मीणा और ऊम गांव निवासी मनखुश (18) पुत्र महावीर मीणा है।
यह दोनों टोंक में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करते थे। पुलिस के मुताबिक राकेश निजी स्कूल में कक्षा 12वीं तथा मनखुश बीएससी द्वितीय का छात्र था। दोनों बुधवार देर शाम बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान नगरफोर्ट रोड पर सोनवा गांव में ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक गम्भीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सआदत अस्पताल ले आए।
जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रात में पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के बाद ज्यादा रक्त निकलने से हुई है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।