20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मछली करोबार में दो नाव एवं 300 किलो जाल किया नष्ट

बीसलपुर बांध क्षेत्र में अवैध मछली कारोबार में प्रयुक्त दो नाव एवं जाल को ब्लॉक मत्स्य अधिकारी हंस राज चौधरी के नेतृत्व में जब्त किया। बाद में नाव तोड़ दिया गया। जाल को जलाकर नष्ट किया गया।  

2 min read
Google source verification
अवैध मछली करोबार में दो नाव एवं 300 किलो जाल किया नष्ट

अवैध मछली करोबार में दो नाव एवं 300 किलो जाल किया नष्ट

देवली. बीसलपुर बांध क्षेत्र में अवैध मछली कारोबार में प्रयुक्त दो नाव एवं जाल को ब्लॉक मत्स्य अधिकारी हंस राज चौधरी के नेतृत्व में जब्त किया। बाद में नाव तोड़ दिया गया। जाल को जलाकर नष्ट किया गया। ब्लॉक मत्स्य अधिकारी ने बताया कि वह टीम के साथ बुधवार को बीसलपुर बांध क्षेत्र गश्त पर थे। इस दौरान रावता माता से और बीसलपुर कॉलोनी से दो नाव व तीन सौ किलो जाल जब्त किया।

डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
निवाई. अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के मामले में डेढ से फरार वांछित आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के दर्ज प्रकरण में डेढ वर्ष से फरार चल चल रहे आरोपी लक्ष्मीनारायण पुत्र रामसहाय मीणा निवासी थूनी मदनमोहनपुरा कोटखावदा को गिरफ्तार किया गया है।

जुआ खेलते सात जने किए गिरफ्तार
देवली. थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गणेश रोड श्मशान क्षेत्र में जुआ खेलते सात जनों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 42 हजार 840 रुपए की राशि जब्त की। सहायक उप निरीक्षक अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि गश्त के दौरान गणेश रोड पर स्थित मोक्षधाम के समीप भैरूजी मंदिर के बाहर रोड लाइट के नीचे सात जने जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप यादव पुत्र सत्य नारायण निवासी बिचकुड़ी सदर थाना टोंक, बन्ने खान पुत्र नन्हे खां मेवाती निवासी सदर थाना टोंक, ललित वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि बस्ती, अरुण बंगाली पुत्र सुशील, मनोज मीणा पुत्र जगदीश निवासी बंगाली कॉलोनी, राजकुमार पुत्र जमना ढोली, प्रताप कॉलोनी, कालूराम कीर पुत्र बरदा कीर मोहल्ला निवासी देवली को गिरफ्तार किया है।


10 माह से फरार वारंटी गिरफ्तार

देवली. थाना पुलिस ने बुधवार को 10 माह से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि वारंटी सुमन पुत्री बच्चन ङ्क्षसह कंजर निवासी पोल्याडा हाल डेरा कंजरान पनवाड थाना देवली ग्राम सिरोही को बस स्टैण्ड से पकड़ा। उसे गुरुवार को न्यायालय समय में पेश किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग