27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्म पॉण्ड में डूबने से दो जनों की मौत, पांच घंटे बाद शव निकाले, मृतक ताई व भतीजा

टोंक जिले के मोर थानांतर्गत पथराजकलां में गुरुवार दोपहर फार्म पॉण्ड से भैसों को निकालने के दौरान पानी में डूबी बड़ी मां (ताई) को निकालने गए देवर का बेटा भी डूब गया। पानी में डूबने से दोनों को मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Aug 10, 2023

फार्म पॉण्ड में डूबने से दो जनों की मौत, पांच घंटे बाद शव निकाले, मृतक ताई व भतीजा

फार्म पॉण्ड में डूबने से दो जनों की मौत, पांच घंटे बाद शव निकाले, मृतक ताई व भतीजा

फार्म पॉण्ड में डूबने से दो जनों की मौत, पांच घंटे बाद शव निकाले, मृतक ताई व भतीजा
टोंक जिले के मोर थानांतर्गत पथराजकलां में गुरुवार दोपहर फार्म पॉण्ड से भैसों को निकालने के दौरान पानी में डूबी बड़ी मां (ताई) को निकालने गए देवर का बेटा भी डूब गया। पानी में डूबने से दोनों को मौत हो गई।


इधर, ग्रामीण व एसडीआरएफ टोंक की टीम ने करीब पांच घण्टे के सर्च अभियान के बाद दोनों को बाहर निकाला। टोडारायसिंह सीएचसी में पोस्टमार्टम करवां शव परिजनों के सुपुर्द किया। मोर थानाप्रभारी रतन ङ्क्षसह तंवर ने बताया कि मृतक पथराजकला निवासी बदाम देवी (60) पत्नी श्योराज जाट (51) व सुखलाल जाट है।

पथराज कलां निवासी बदाम देवी जाट (60) पत्नी श्योराज जाट भैंस चराने गई थी। लगभग एक बजे भैंसों को फार्म पोण्ड से बाहर निकालते समय बदाम देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।

इधर, बदाम देवी को डूबते देख नजदीक भैंसे चरा रही अन्य महिलाओं के चिल्लाने पर पास के खेत में काम कर रहा सुखलाल जाट दौड़ते हुए आया तथा महिला को बचाने के लिए फार्म पोण्ड में कूद गया। फार्म पोण्ड की गहराई अधिक होने के कारण बदाम देवी व सुखलाल दोनों पॉण्ड के पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश शुरू की।


इधर, सूचना पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी, मोर थानाप्रभारी रतनसिंह तंवर व गिरदावर महेश शर्मा, मोर पटवारी विरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। टोंक से एसडीआरएफ टीम बुलवाई गई।


मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम के जवानो ने हैड कास्टेबल राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया। पॉण्ड का क्षेत्र बड़ा होने से करीब पांच घण्टे बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।