
मौत बनकर आया बेकाबू डम्पर, होटल के बाहर चाय पी रही महिला को कुचला
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के नगरफोर्ट मार्ग स्थित चंदवाड़ गांव के चौराहे पर गिट्टी से भरे बेकाबू डम्पर ने होटल के बाहर सडक़ किनारे बैठ चाय पी रही महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक महिला बड़ोदिया थाना बनेठा निवासी फोरन्ती (35) पत्नी हेमराज मीणा है।
उन्होंने बताया कि हेमराज पत्नी फोरन्ती के साथ बाइक पर सवार होकर बनेडिय़ां चारणान में रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। इसी दौरान मार्ग में दोनों को चाय की तलब लगी तो चंदवाड़ चौराहा स्थित होटल के सामने सडक़ किनारे बाइक खड़ीकर चाय पीने लगे। इसी दौरान घाड़ की ओर गिट्टी भर अनियंत्रित होकर आए डम्पर ने सडक़ किनारे बैठी फोरन्ती पर डम्पर चढ़ा कुचल दिया। जबकि बैठे पति हेमराज सहित अन्य लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। तत्काल पहुंचे एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह ने शव को निजी वाहन से दूनी अस्पताल पहुंचाया जहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
प्लास्टिक थेली में ले जाने पड़े अवशेष:
डम्पर से कुचले जाने के बाद महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया। ऐसे में सरपंच प्रतिनिधि ने तत्काल कपड़े से शव को ढक दिया। डम्पर से कूचले जाने के बाद शव को एक साथ अस्पताल लेकर जाना संभव नहीं था। ऐसे में ग्रामीणों ने बिखरे शव के अवशेषों को पॉलीथिन में रख अस्पताल लेकर आए।
पत्नी का शव देख बिलख पड़ा हेमराज
हंसते-खिलखिलाते घर से पति हेमराज के साथ बाइक पर निकली पत्नी फोरन्ती को मालूम नहीं था। कुछ घंटों बाद पति व बच्चों से बिछडकऱ यूं चली जाएंगी। इधर पत्नी फोरन्ती का क्षत-विक्षत शव देख पति हेमराज की रूलाई फूट पड़ी तो भीड़ की रूह कांप गई। वही फोरन्ती के भाई ने बताया कि उसके तीन पुत्र है।
Published on:
16 Jul 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
