
बंथली. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंथली बायपास पर कोटा की ओर जा रहा ठण्डे पेय पदार्थ से भरा ट्रक चालक को नींद आने से अनियंत्रित हो पुलिया से नीचे उतर गहरे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में चालक व खलासी घायल हो गए।
बंथली. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंथली बायपास पर कोटा ? की ओर जा रहा ठण्डे पेय पदार्थ से भरा ट्रक चालक को नींद आने से अनियंत्रित हो पुलिया से नीचे उतर गहरे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में चालक व खलासी घायल हो गए। इसी दौरान गुजर रही आईआरबी की हाइवे पेट्रोलिंग ने राहगीरों की मदद से घायलों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया।
दूनी थाने के हैडकांस्टेबल हरफूल मीणा ने बताया कि घायलों में ट्रक चालक नानाखेड़ी थाना तिजारा जिला अलवर निवासी आबिद (20) पुत्र नसरू व खलासी माचोर थाना किशनगढ़ जिला अलवर निवासी मुस्ताक (16) हुसैन है। उन्होंने बताया कि चालक-खलासी ट्रक में (भिवाड़ी) से ठण्डा पेय (पेप्सी) भर बूंदी आ रहे थे। बंथली बायपास पर चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग से उतर गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया।
ट्रक पलटने के बाद बिखरी कर्टन व बोतलों को लेने के लिए के लिए राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान पहले तो हाइवे पेट्रोलिंग के कार्मिकों ने बिखरे माल की सुरक्षा की। बाद में पुलिस आने के बाद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि राहगीर व ग्रामीण सख्ती के चलते ठण्डा पेय की बोतले व कर्टन नहीं ले जा पाए।
टक्कर से वृद्ध की मौत
निवाई . राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पहाडी पेट्रोल पम्प के समीप किसी वाहन की टक्कर से बाइक पर एक वृद्ध की मौत हो गई। दो जने गम्भीर घायल हो गए। बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि सोमवार शाम निवाई से टोंक की ओर जा रहे किसी वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार भोज्या (62) पुत्र श्रवण गुर्जर निवासी गुढ़ा आनन्दपुरा की मोत हो गई।
बाइक पर सवार रामफूल मीणा निवासी विजयचकपुरा एवं आशाराम गुर्जर निवासी मेदारकंला गम्भीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार कराया। जहां रामफूल मीणा को टोंक सआदत अस्पताल में रैफर किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी
लाम्बाहरिसिंह. अजमेर जिले के सावर के समीप पट्रोल पम्प लूट कर भागे लुटेरों को पकडऩे के लिए थाना पुलिस ने रविवार रात को अजमेर-मालपुरा सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से तलाशी ली।थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया की रातभर वाहनों की तलाश ली गई।
Published on:
10 Apr 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
