
स्कूल परिसर में निर्माणाधीन दीवार गिरी, जांच के निर्देश
मालपुरा. उपखंड के ग्राम डूंगरीकला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के दौरान दीवार गिर गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाल-बाल बचा। मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। राउमावि विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य दूसरी मंजिल पर चल रहा था, ठेकेदार द्वारा डीपीसी पर कार्य के दौरान दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था।
अचानक से विद्यालय में लंच के समय दीवार पीछे की तरफ़ ढह गई। दीवार गिरने के साथ ही विद्यालय में हड$कंप मच गया। हादसे के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवर लाल दरोगा बाल-बाल बच गए। शुक्र रहा कि वहां बच्चे नहीं थे। एसडीएम मौके पर पहुंचे, मौका मुआयना किया: हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। हादसे की जांच के आदेश पीडब्ल्यूडी व रमसा के अधिकारियों को दी गई । इस दौरान सरपंच शंकर भड़ाना, ङ्क्षप्रसिपल चंद्रशेखर पारीक भी थे।
घटिया निर्माण का आरोप
गौरतलब है कि विद्यालय में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण 14 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं और पहली किश्त के रूप में 8.75 लाख की पहली किस्त जारी हुई है। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में घटिया निर्माण सामग्री से कार्य हो रहा है और इसकी शिकायत रमसा के अधिकारियों को दी जाती है तो कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बैंक के बाहर से चुराई बाइक बरामद
देवली. शहर में थाने के पीछे गुरुद्वारा रोड पर राजस्थान ग्रामीण बडौदा क्षेत्रीय बैंक के बाहर से 21अक्टूबर को चोरी बाइक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक बरामद की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मामले में शादाब खां उर्फ सह पुत्र अब्दुल सयाज जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी भिनाय पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर को शहर के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गोपाल लाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद मीणा निवासी विवेकानंद कालोनी देवली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
Published on:
02 Dec 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
