22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीदों के दबाव में, दब ना जाए दिमाग

टोंक. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड समेत विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नजदीक हैं। इसके चलते इन दिनों विद्यार्थी तनावग्रस्त होते जा रहे हैं। उनमें परीक्षा का भूत इस कदर सवार है कि रात को देर तक जागकर सुबह वे जल्दी उठने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Feb 08, 2017

tonk

टोंक. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड समेत विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नजदीक हैं। इसके चलते इन दिनों विद्यार्थी तनावग्रस्त होते जा रहे हैं।

टोंक. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड समेत विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नजदीक हैं। इसके चलते इन दिनों विद्यार्थी तनावग्रस्त होते जा रहे हैं। उनमें परीक्षा का भूत इस कदर सवार है कि रात को देर तक जागकर सुबह वे जल्दी उठने लगे हैं।

इसके साथ ही कई विद्यार्थी सुबह व शाम मन्दिर पहुंचकर भगवान से अच्छे अंकों की कामना को लेकर मन्नतें मांग रहे हैं। हालात ये हैं कि कई ने रात को खाना खाना ही बंद कर दिया है। कुछ दिन का भोजन भी नहीं के बराबर ले रहे हैं।

वे ज्यादातर तरल पदार्थ का ही उपयोग कर रहे हैं। रात-दिन सोशल मीडिया में संदेश भेजने वालों ने इससे भी दूरी बना ली है। इसका मुख्य कारण परिजनों की अपेक्षाएं हैं। वे चाहते हैं कि कैसे भी उनके बच्चे सबसे ज्यादा नम्बर लेकर आएं।

माता-पिता उनको लेकर कई सपने संजोए हैं। प्रतिस्पद्र्धा व समाज के लोगों के सामने बेहतर रूप से उभरने के लिए विद्यार्थी परीक्षा को लेकर तनाव में है।

अलसुबह से लेकर देर रात तक इसकी तैयारी में जुटे हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी, जबकि अप्रेल में जिला समान परीक्षाओं का आयोजन होगा।

इसके अलावा विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं भी नजदीक है। परीक्षा से पहले विद्यार्थी प्रायोगिकी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक विद्यार्थी सुविधानुसार तैयारी में जुटा है।

ये भी पढ़ें

image