
21 फीट ऊंची बालाजी की प्रतिमा का किया अनावरण, बजरंगी बली के जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
राणोली कठमाणा. क्षेत्र के दादिया के बीड़ में स्थित बालाजी मंदिर में छह माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति कलश यात्रा, पीपल विवाह, मूर्ति अनावरण, हवन यज्ञ, भजन संध्या, भंडारा आयोजन के साथ हुई।
इसमें कई संतों एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर धर्मलाभ लिया। प्रवक्ता कजोड़ गुर्जर ने बताया कि जौंला स्थित नारायण आश्रम संत बाल ब्रह्मचारी की प्रेरणा से यहां 15 जनवरी से चल रहे अनवरत् अखंड रामचरित मानस के 108 पठन पूरे होने पर बीड़ के जंगल स्थित कुएं से बालाजी मंदिर तक कलशयात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख, गीत गाती हुई चल रही थी। इस अवसर पर पर्यावरण शुद्धि पर्यावरण संवर्धन को लेकर पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ।
इसमें विद्वान पंडित सत्यनारायण शर्मा, रामअवतार शर्मा, कृष्ण शर्मा नागेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रों पर 11 यजमान-दंपतियों ने हवन कुंड में आहूतियां दी। इसके बाद जल जंगल जीव बचाने को लेकर मंदिर परिसर में परिंडे बांधे गए।
पीपल-शालिग्राम विवाह बना आकर्षण का केंद्र
मंदिर परिसर में लगे हुए पीपल पेड़ का पौराणिक परंपरा अनुसार जौला के श्री चारभुजा नाथ मंदिर के भगवान शालिग्राम के साथ विधि विधान से विवाह किया गया। यह श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र रहा।
21 फीट ऊंची मूर्ति का अनवारण
संत बाल ब्रह्मचारी ने बीड़ बालाजी परिसर के उद्यान में पर्यटन की दृष्टि से 3.75 लाख रुपए की लागत से निर्मित 21 फीट ऊंची वीर बजरंग बली की प्रतिमा का अनावरण किया। इस पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने समूचे परिसर को वीर बजरंगी बली के जयकारे से गुंजायमान कर दिया।
शनि मन्दिर मेले में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु
मालपुरा.उपखण्ड के सोड़ा गांव में शनिवार को शनि अमावस्या पर प्राचीन श्री शनि मन्दिर में शनि मेले का आयोजन किया गया। दिनभर मन्दिर में शनि महाराज के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शनि अमावस्या पर पुजारी की ओर से प्राचीन श्री शनि मन्दिर धाम में शनि की मनमोहक झांकी सजाई गई। मन्दिर मेंश्रद्धालुओं की ओर से तेल का अभिषेक किया गया। शनि महाराज के दर्शनों के लिए दिनभर मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने तेल का अभिषेक कर मन्नत मांगी।
Published on:
05 May 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
