29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले: विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित होगी, चम्बल रिवर फ्रंट की पूरी जांच कराई जाएगी

राज्य के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के जयपुर से कोटा प्रवास के लिए जाते समय टोंक में हाइवे के पास स्थित निजी रिर्सोट में स्वागत किया गया।

3 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jan 17, 2024

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले: विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित होगी, चम्बल रिवर फ्रंट की पूरी जांच कराई जाएगी

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले: विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित होगी, चम्बल रिवर फ्रंट की पूरी जांच कराई जाएगी

विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित होगी, चम्बल रिवर फ्रंट की पूरी जांच कराई जाएगी
राज्य के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के जयपुर से कोटा प्रवास के लिए जाते समय टोंक में हाइवे के पास स्थित निजी रिर्सोट में स्वागत किया गया।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नगरीय विकास मंत्रालय के जितने भी काम होंगे वो 31 जनवरी के बाद ऑनलाइन हो जाएंगे। विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित होगी। विकास कार्यों में गुणवत्ता होगी इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


मंत्री खर्रा बुधवार को कोटा जाते समय टोंक में रुके थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि उनका संबंधित विभागों में आपस से सामंजस्य हो। नगर परिषद सडक़ बनाती है, उसको कभी पीएचईडी तोड़ देती है, कभी बिजली निगम खोद देता है। सभी विभागों में सामंजस्य होगा तो इनका रख रखाव अच्छा होगा।


चम्बल रिवर फ्रंट की जांच कराई जाएगी


चंबल रिवर फ्रंट मामले में भ्रष्टाचार संबंधी उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री झाबर सिंह ने कहा कि बिना आग धुआं नहीं उठता है। चम्बल रिवर फ्रंट की पूरी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


हाल ही स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के निराशाजनक रैंक संबंधी सवाल पर उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अब नई कार्य योजना तैयार करेंगे और राजस्थान को स्वच्छ राज्य बनाएंगे। सफाई व्यवस्था गडबड़ाई हुई है उसको सुचारू करवाएंगे।


जितने भी असुर हुए हैं उनको किसी न किसी देवता से वरदान प्राप्त


अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि मैंने मेरे विभागों को निर्देशित किया है की उस दिन दीपोत्सव मनाएं। रामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के समय एवं अन्य तरह के विरोध मामले में कहा कि जब से सृष्टि की रचना हुई है सतयुग हो, त्रेतायुग हो, द्वापरयुग हो, अभी कलयुग है, धर्म व अधर्म की लड़ाई सदा चलती रही है। जितने भी असुर हुए हैं वह किसी न किसी देवता से वरदान प्राप्त किए हुए रहते हैं।


तलवार भेंट की


टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की अगुवाई में पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, पार्षद बादल साहू, बीना छामुनिया, गुलाब, अंकित शर्मा, विवेक, महेन्द्र चौधरी, आदि कार्यकर्ताओं ने नगरीय विकास मंत्री को तलवार भेंट कर स्वागत किया। साथ ही नगर परिषद टोंक की आयुक्त ममता नागर ने मंत्री झाबर सिंह का स्वागत किया।

मेहता से मेरा बड़े और छोटे भाई का रिश्ता


मंत्री खर्रा ने कहा कि पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता से मेरा बड़े और छोटे भाई का रिश्ता है जो आगे भी जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने कहा अजीत सिंह मेहता का हर आदेश सर माथे रहेगा। टोंक में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी।


कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप काम होंगे। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे मंत्रालय से जुड़ी कोई भी समस्या हो तुरंत मुझे बताए साथ ही यदि कोई गड़बड़ी हो तो प्रमाण सहित उपलब्ध कराए तुरंत कार्रवाई होगी।


ये रहे मौजूद


इससे पहले जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चन्देल, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, सजनी चौधरी, शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक नीलिमा आमेरा, आदि ने स्वागत किया।


इन्होंने सौंपा ज्ञापन


मंत्री झाबर सिंह को अवैध बूचडख़ाने हटाओ समिति के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर में संचालित अवैध बूचडख़ानों पर कार्रवाई की मांग की। इसमें आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की ओर से बूचडख़ानों पर कार्रवाई में अनदेखी बरती जा रही है।

इसके बाद वाल्मीकि महापंचायत राजस्थान की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपकर नगर निकाय में सफाईकर्मियों की भर्ती-2023 को निरस्त कर नियमों में परिवर्तन की मांग की है। इसमें 100 प्रतिशत वाल्मीकि समाज को भर्ती में शामिल करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि मांगों पर विचार किया जाएगा। लेकिन भर्ती से पहले हड़ताल पर जाना गलत है।