18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: सीएम वसुन्धरा की राजसथान गौरव यात्रा आनेे से पहले यहां महिलाएं उतरी सडक़ों पर, पीएम के नाम ज्ञापन भेज कर ड़ाली ये बड़ी मांगें

महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर अकुंश लगाने और 14 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ यौन दुराचार पर फांसी की सजा के कानून को लागू करने की मांग की।  

Google source verification

टोंक. मातृ छाया संस्थान की ओर से ‘नारी स्वाभिमान बचाओ अभियान’ के तहत मंगलवार को नारी शक्ति के नारों के साथ वाहन रैली निकाली निकाली गई। उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर अकुंश लगाने और 14 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ यौन दुराचार पर फांसी की सजा के कानून को लागू करने की मांग की।

 

रैली के बाद संस्थान की अध्यक्ष नीलिमा सिंह आमेरा के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ये रैली भूतेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुई। इसमें महिलाएं डीजे पर चल रहे देशभक्ति गीतों के बीच नारे लगाते चल रही थी। महिलाएं सिर पर पचरंगी और केसरिया पगड़ी धारण कर मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर सवाईमाधोपुर चौराहा से कई वाहनों के साथ रैली के रूप में रवाना हुई।

 


रैली के समापन पर संस्थान अध्यक्ष नीलिमा आमेरा ने कहा कि एक वक्त था जब नारी को देवी के रूप में पूजते थे, लेकिन आज आलम कुछ ऐसा है कि महिलाओं की इज्जत खतरे में है। देश में महिलाओं पर यौन हिंसा सहित विभिन्न तरह के अत्याचार बढ़ गए हैं।

 

महिलाओं, नाबालिग तथा बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस अवसर पर मधु सैन, पूर्व पार्षद अशोक बैरवा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जिलाध्यक्ष डॉ. सीताराम विजयवर्गीय, सलाउद्दीन, नीरज गौत्तम, कैलाश विजय, सपना सैन, राधिका सैन आदि मौजूद थे।