19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: बढऩे लगा सर्दी का प्रकोप, हाइवे पर कोहरे में हैड लाइट जलाकर गुजरे वाहन

घना कोहरा छाया रहने के साथ शीतलहर रही। ऐसे में अलसुबह हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हैड लाइट जलाकर धीमी गति से गुजरना पड़ा।

Google source verification

टोंक. जिलेभर में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। देर तक कोहरा रहने के कारण अंधेरा छाया रहा। इससे लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। वहीं तेज सर्दी से लोग धूज गए। दूनी क्षेत्र में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। इससे भीषण सर्दी का अहसास हुआ। मुख्य चौराहों पर जलती स्ट्रीट लाइट उगते सूर्य के समान दिखाई दे रही थी। तेज सर्दी के अहसास के बाद लोग घरों के अंदर रजाइयों में दुबके रहे।

कस्बे के गली-मोहल्लों एवं चाय की थडिय़ों पर लोग अलाव ताप चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। इधर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 सहित सरोली-सवाईमाधोपुर व सरोली-बूंदी राज्य राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण वाहन रेंगते दिखाई दे रहे थे। घने कोहरे के कारण बाजार देर से खुलने के साथ ही चहल-पहल कम रही। करीब नौ बजे बाद कोहरा छटने के बाद सडक़ों पर वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। बाजारों में लोगों की आवाजाही शुरू हुई।

नगरफोर्ट/पलाई. क्षेत्र में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहने के साथ शीतलहर रही। ऐसे में अलसुबह हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हैड लाइट जलाकर धीमी गति से गुजरना पड़ा। शीतलहर से लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। दूसरी तरफ किसानों को रबी की फसल में ङ्क्षसचाई का लाभ मिलेगा और ओस की बूंदों से खेतों में नमी आ गई है।