Tonk Weather News: टोंक में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। जिससे कई तालाब और बांध ओवरफ्लो हो गए है। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में भी तेज बारिश के बाद एक बार फिर से पानी की आवक हुई हैं। जल संसाधन विभाग के XEn ने बताया कि विभाग के अधीन घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर, हालोलाव कलमंडा, भावलपुर केरवालिया, दूदी सागर समेत 30 बांधों में से 9 बांध भर गए है।