
बाहरी लोगों को रोकने के लिए गांव के मुख्य रास्तों को किया बंद
निवाई. कोराना संक्रमण को को लेकर आदर्श ग्राम पंचायत चनानी के गांव कनेसर गांव में कोरोना से आमजन को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सरपंच रमेश यादव के सानिध्य में ग्रामीणों एवं समाज सेवकों की बैठक आयोजित की हुई। जिसमें कोरोना से बचने के लिए गांव के मुख्य रास्तों को बंद करवाने का निर्णय लिया गया।
उपखंड कार्यवाह राजेश कनेसर ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस को लेकर गांव कनेसर सहित आस-पास के क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों को रोकने के लिए सरपंच रमेश यादव के सानिध्य में सभी युवाओं ने निर्णय लेकर जेसीबी मशीन से आपातकालीन रास्ते को छोडकऱ सभी रास्तों को सील कर दिया गया।
इस दौरान बीडोली, आलियाबाद, जोधपुरिया, देवधाम रोड, टूमली का बास जाने वाले रास्ते सहित सभी रास्तो को जेसीबी मशीन से खाई खुदवाकर बंद कर दिया हैं। सरपंच रमेश यादव ने बताया कि गांव में कोई भी बाहारी अनजान व्यक्ति प्रवेश नही करे।
अगर कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है, तो तुरंत उसकी सूचना पंचायत प्रशासन को देंवे। सरपंच यादव ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचना देवे। उन्होंने बताया कि चनानी पंचायत जयपुर जिला की सीमा पर है।
जिससे पंचायत को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। इस अवसर पर अंबालाल यादव, वार्ड मेंबर घनश्याम सैनी, मोरध्वज, छोटू लाल, रामदेव, पृथ्वीराज, कैलाश सैनी, सीताराम प्रजापत, गौरीशंकर सैनी, रामलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
07 May 2020 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
