नगरफोर्ट. पेयजल समस्या से परेशान फुलेता गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलेता में पानी की किल्लत बनी हुई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने टंकी के पास विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि फुलेता में 6 दिन से एक बूंद भी पीने का पानी नहीं आया। इसके चलते पानी 2 किलोमीटर दूर से लाने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फुलेता में पानी के लिए बीसलपुर परियोजना में टंकी बनाई गई है, जिसके बावजूद फुलेता वासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग को शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आखरी में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने महिलाओं सहित बीसलपुर पेयजल टंकी पर कर्मचारी को पकडकऱ विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों ने किया हंगामा
निवाई. राजीव गांधी सेवा केन्द्र दत्तवास में मंगलवार को सांसद का जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। इसमें सांसद सुखबीर ङ्क्षसह जौनपुरिया के समक्ष ग्रामीणों और महिलाओं ने नलों में पर्याप्त पीने का पानी नहीं आने पर हंगामा कर उपजे पेयजल संकट की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। सांसद ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। वार्ड पंच गिरधारी जयसवाल ने सीएचसी में पांच चिकित्सकों के पद होने के बावजूद दो चिकित्सकों की नियुक्ति होने की बात कही। ग्रामीणों ने सीएचसी दत्तवास में बेड बढ़ाने की मांग की। ग्रामीणों ने चार वर्षों से पशु चिकित्सालय में चिकित्सक का पद रिक्त पड़े होने से चिकित्सालय पर ताला लगा रहने की शिकायत कर चिकित्सक नियुक्ति की मांग की।
&पेयजल की समस्या के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों व बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। लेकिन किसी ने नहीं सुनी और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है।
सरिता देवी, सरपंच, फुलेता
&कर्मचारी की लापरवाही के कारण फुलेता में पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई है। कर्मचारी को हटा दिया जाएगा , फुलेता में पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।
अंकुर मीना, सहायक अभियंता, बीसलपुर पेयजल परियोजना