
देवली में मतदान बहिष्कार का ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शित करते ग्रामीण।
-सडक़ नहीं बनने से खफा है ग्रामीण
-घोषणा के ६ माह बाद भी नही हुआ सडक़ का निर्माण शुरू
-खेड़ा गांवड़ी के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवली. गांवड़ी पंचायत अधीन खेड़ा गांवड़ी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में सडक़ नहीं बनने से नाराज होकर रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली। ग्रामीणों ने इसे लेकर उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।
इसमें बताया कि खेड़ा गांवड़ी (कल्याणपुरा) से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोही गांव तक गत दिनों ग्रेवल सडक़ बनाने की घोषणा हुई थी। जनप्रतिनिधियों ने यहां 2 लाख 65 हजार की लागत से सडक़ बनाने की घोषणा की, लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजूद सडक़ का कार्य चालू नहीं हुआ।
इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। ज्ञापन में चेतावनी दी कि सडक़ के कार्य को तत्काल चालू नहीं किया गया तो, सभी ग्रामवासी 7 दिसम्बर को मतदान का बहिष्कार करेंगे। कोई भी ग्रामीण मतदान नहीं करेगा। ज्ञापन देने में मुकेश, लेखराज, रामराज, शंकरलाल, सुरेश, अक्षय आदि शामिल थे।
Published on:
26 Nov 2018 09:44 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
