22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया सत्र शुरू: इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश का इंतजार

सीबीएसई से संबद्व विद्यालयों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया। लेकिन पहले से संचालित राज्य के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं निकले हैं। जबकि मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए विगत तीन वर्षों से सुसज्जित भवन और अन्य सेट तैयार है।

2 min read
Google source verification
नया सत्र शुरू: इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश का इंतजार

नया सत्र शुरू: इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश का इंतजार

प्रेमचंद जैन

देवली. सीबीएसई से संबद्व विद्यालयों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया। लेकिन पहले से संचालित राज्य के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं निकले हैं। जबकि मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए विगत तीन वर्षों से सुसज्जित भवन और अन्य सेट तैयार है। जबकि महात्मा गांधी स्कूलों में अभी तक व्यवस्थाओं के नाम पर विशेष कार्य नहीं होने पर भी नर्सरी से संचालन पर जोर दिया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालयों में भी 27 मार्च से प्राइमरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू गई है।

जिले में देवली, टोडारायङ्क्षसह, निवाई, उनियारा व मालपुरा के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू नहीं हो पा रही है। अभिभावक अपने बच्चों को प्राथमिक से मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर आए दिन अभिभावक इन स्कूलों में जाकर प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जानकारी करते हैं। लेकिन मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं होने से अभिभावकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।


भवन हो रहे बेकार: राज्य के सभी मॉडल स्कूलों में प्राइमरी ओर अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए सरकार ने हेरिटेज लुक में नए भवनों का निर्माण किया है। पुराने भवनों में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई हो रही हैं, जबकि प्राइमरी स्तर के लिए बनाए नवनिर्मित भवन बेकार पड़े हैं। गौरतलब बात यह भी है कि पिछली भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शुरू किए थे।

सुविधायुक्त भवन भी तैयार

सरकार ने पिछले तीन सालों में सभी में प्राथमिक कक्षाओं के लिए नया भवन और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवा दी थी। भवन और अन्य आधुनिक सुविधाओं के बावजूद सरकार इन स्कूलों में प्राथमिक स्तर की कक्षाएं शुरू नहीं कर पाई है। प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने के लिए सरकार के निर्देश का इंतजार है। स्वामी विवेकानंद माडल की शुरुआत अंग्रेजी मीडियम से की थी। इन स्कूलों में कक्षा छह से प्रवेश शुरू हो रहा है। बाद में इन में कवायद शुरू हुई और प्राइमरी स्कूल भवन के लिए सरकार ने बजट आवंटित कर नए भवनों का निर्माण भी करवा दिया।